बिजली बिल जलाकर आप कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब में महंगी बिजली के विरुद्ध शुरू किए गए बिजली आदोलन को जारी रखते हुए वीरवार आप वर्करों ने रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:58 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:58 AM (IST)
बिजली बिल जलाकर आप कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन
बिजली बिल जलाकर आप कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब में महंगी बिजली के विरुद्ध शुरू किए गए बिजली आदोलन को जारी रखते हुए वीरवार आप वर्करों ने रोष प्रदर्शन किया।वार्ड नंबर एक में बिजली बिल जलाने के मौके पर मौजूद जिला डाक्टर विंग के प्रधान डा. संजीव गौतम, आम आदमी पार्टी नंगल के प्रधान राम कुमार शर्मा तथा समाज सेवक प्रवीन कुमार, शिव कुमार, परवेज अंसारी, मोहम्मद अशरफ, दिलावर खान, राकेश कुमार, शशि रानी, केसरी देवी आदि ने कहा कि पंजाब में पैदा होने वाली बिजली के बावजूद यहा रेट आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा बाध से बनने वाली बिजली को पंजाब में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है, जबकि यही बिजली दिल्ली में कम दाम पर बिक रही है। महंगी बिजली के कारण ही महंगाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन हालातों के मद्देनजर ही पार्टी ने आमजनों के हित में बिजली बिल आदोलन शुरू किया है, जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करके यह बताया जा रहा है कि सभी एकजुटता दिखाएं, तभी दिल्ली जैसी राहत पंजाब के लोगों को मिल सकती है। अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब तहसील कांप्लेक्स में पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें इलाके में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए स्पीकर ने सख्त हिदायतें जारी कीं । स्पीकर ने कहा कि उनको अवैध खनन को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसको सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ माइनिग ठेकेदारों की मंजूरियां रद हो चुकी हैं, इसलिए इस पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन न कर सके। राणा ने कहा कि इस बारे में वह इलाका संघर्ष कमेटी के लोगों के साथ वह बैठक भी कर चुके हैं, जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। इस मौके डीसी रूपनगर सोनाली गिरी, एसपी अजिदर सिंह, एसडीएम कन्नू गर्ग, डीएसपी रमिदर सिंह काहलों, एसएचओ हरकीरत सिंह व एक्सईएन सुखविदर सिंह कलसी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी