कोरोना से लोग मर रहे, पर सरकार को चिंता नहीं

कोरोना वायरस ने समूची दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इस समय पंजाब में भी निरंतर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:28 PM (IST)
कोरोना से लोग मर रहे, पर सरकार को चिंता नहीं
कोरोना से लोग मर रहे, पर सरकार को चिंता नहीं

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: कोरोना वायरस ने समूची दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इस समय पंजाब में भी निरंतर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रदेश में भी आक्सीजन व वेंटीलेटर की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है, पर पंजाब सरकार पीएम केयर फंड से राज्य को भेजे गए वेंटीलेटर को चलाने में नाकाम हुई है। आम आदमी पार्टी के हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ व कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवा सहित यूथ नेता हरजोत सिंह बैंस ने प्रेसवार्ता के दौरान सरकार पर यह आरोप लगाए हैं। विधायक संधवा ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान पीएम केयर फंड से पंजाब में वेंटीलेटर भेजे गए थे, जिसमें से अधिकतर चले ही नहीं है। इससे पंजाब सरकार की बड़ी नालायकी सामने आई है। अगर वेंटीलेटर बंद पड़े थे, तो उनको चलाने की जिम्मेदारी सरकार की बनती थी। सरकार ने इसे अनदेखा किया है, जिस कारण प्रतिदिन लोग वेंटीलेटरों की कमी के कारण जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी और निजी अस्पतालों में दो हजार के करीब वेंटीलेटर ऐसे हैं, जो चल सकते है। लेकिन सरकार ने उन्हें चलाना उचित नहीं समझा है। यूथ नेता हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कोरोना के कारण पंजाब के हालात खराब होते जा रहे है और लोग वेंटीलेटर के लिए अस्पतालों में धक्के खा रहे हैं। विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि जिले के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 20 से अधिक वेंटीलेटर है, पर इन्हें चलाने के लिए डिप्टी कमिश्नर और पंजाब सरकार अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसलिए पंजाब सरकार प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में चलने योग्य वेंटीलेटर को चलाने की मंजूरी दे, ताकि लोगों की जान बच सके। इसके अलावा नूरपुरबेदी अस्पताल में भी आक्सीजन की कमी को जल्द दूर किया जाए। इस मौके एडवोकेट सुमनदीप वालिया, बीसी विग के जिलाध्यक्ष भजन लाल सोढ़ी, कश्मीरी लाल व निर्मल चोपड़ा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी