कालेज खाते से सरकार को पाच लाख ट्रासफर करने का किया विरोध

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को सरकारी शिवालिक कालेज के समक्ष रोष प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:57 PM (IST)
कालेज खाते से सरकार को पाच लाख ट्रासफर करने का किया विरोध
कालेज खाते से सरकार को पाच लाख ट्रासफर करने का किया विरोध

जागरण संवाददाता, नंगल: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को सरकारी शिवालिक कालेज के समक्ष रोष प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला ट्रेड सेल के प्रधान संजीव राणा के साथ मौजूद अन्य पदाधिकारियों एडवोकेट विशाल सैनी ने कहा कि सरकार ने डायरेक्टर आफ एजुकेशन के माध्यम से राज्य के आठ कालेजों से पाच-पाच लाख की धनराशि सरकार के खाते में ट्रासफर करने के आदेश जारी किए हैं, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि एक अन्य पत्र भी सरकार की ओर से जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि कालेज में पड़े सरप्लस सामान की सूची बनाकर सरकार को भेजी जाए, ताकि नए बनने वाले कालेजों में वह सामान इस्तेमाल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि बात नए कालेजों के निर्माण की है, तो उसकी मिसाल है मैहन गाव में बना कॉलेज है, जिसके उद्घाटन के बाद वहा एक ईंट भी नहीं लगाई गई है। ऐसे में वहा कालेज की सर प्लस सामग्री कैसे भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फरमान अन्याय पूर्ण है जिसे वापस लिया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी छात्रों की ओर से जमा करवाए गए फंड को शिफ्ट करने के विरोध में बड़ा आदोलन शुरू करेगी। इस मौके पर पार्टी के मोती लाल, जसवंत सिंह, ज्ञान चंद व सुनीता देवी आदि भी मौजूद थीं। टोल प्लाजा से मोटर साइकिल चोरी संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के अंतर्गत पड़ते थाना सिघ भगवंतपुर में शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मोटर साइकिल चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे तेजपाल सिंह वासी गांव पड़ी, थाना सदर रूपनगर ने बताया कि उसने अपना मोटर साइकिल पीबी-12 के-3656 रोज की तरह सोलखियां टोल प्लाजा पर खड़ा किया था। जब वो शाम के वक्त अपनी ड्यूटी से लौटा , तो देखा वहां उसका मोटरसाइकिल नहीं था। इस बारे सहायक थानेदार बलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी