बरसात से पहले अवैध माइनिंग प्रभावित इलाकों की निशानदेही करवाए प्रशासन

नंगल उपमंडल में सतलुज दरिया से सटे गावों में अवैध माइनिंग को रोकने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजीव राणा ने जिला प्रशासन से माग की कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए जनहित में प्रशासन जल्द गंभीरता दिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 11:06 PM (IST)
बरसात से पहले अवैध माइनिंग प्रभावित इलाकों की निशानदेही करवाए प्रशासन
बरसात से पहले अवैध माइनिंग प्रभावित इलाकों की निशानदेही करवाए प्रशासन

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल में सतलुज दरिया से सटे गावों में अवैध माइनिंग को रोकने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजीव राणा ने जिला प्रशासन से माग की कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए जनहित में प्रशासन जल्द गंभीरता दिखाए। उन्होंने बताया कि उन्हें गत वीरवार को पंजाब पुलिस की कलमा चौकी से संदेश मिला था कि अवैध माइनिंग के संबंध में जिला प्रशासन के आला अधिकारी आपसे बैठक करना चाहते हैं। जब वह आनंदपुर साहिब पहुंचे, तो वहा जिला प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं था। इसके बाद डीएसपी तथा तहसीलदार के साथ ही हुई बैठक में यह माग उठाई गई है कि जल्द बरसात से पहले अवैध माइनिंग के कारण पड़ चुके बड़े-बड़े गढ्डों की निशानदेही करवाई जाए, ताकि अवैध माइनिंग के प्रमाणों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा किसानों को फसलों की सिंचाई करने के मद्देनजर पानी उपलब्ध करवाने की माग भी प्रशासन के समक्ष उठाई गई है। उन्होंने कहा कि एलगरा पुल को माइनिंग के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए प्रशासन यह भी पता लगाए कि पुल को हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार कौन है तथा पुल की मरम्मत कब तक पूरी हो सकती है। इसके अलावा जिन खड्डों को माइनिंग के लिए अलाट किया गया है, वहा पूरी जानकारी वाले सूचना बोर्ड लगाने के अलावा माइनिंग करने का समय भी सूचना बोर्ड पर लिखा जाना चाहिए। माइनिंग एवं क्रशरों का संचालन रात के समय पूरी तरह से रोका जाए। संजीव राणा ने कहा कि माइनिंग के कारण यहा दूर-दूर तक प्राकृतिक ढाचा ध्वस्त हो चुका है, जिसके परिणाम आपदा जैसे हो सकते हैं। इसलिए सरकार अवैध माइनिंग रोकने की दिशा में गंभीरता दिखाए। इस मौके पर उनके साथ इलाका संघर्ष समिति के प्रधान सरूप सिंह, आम आदमी पार्टी के जसवंत सिंह, संदीप धवन, गुरमीत सिंह, भाग सिंह, एडवोकेट विशाल सैनी, अनूप सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी