कोरोना के 130 नए केस , 98 ने दी मात

जिले में रविवार को कोरोना के जहां 130 नए केस मिले हैं वहीं 98 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:59 PM (IST)
कोरोना के 130 नए केस , 98 ने दी मात
कोरोना के 130 नए केस , 98 ने दी मात

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में रविवार को कोरोना के जहां 130 नए केस मिले हैं, वहीं 98 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 918 हो गई है। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि शुक्रवार को रूपनगर में 67, नंगल में 13, आनंदपुर साहिब में 36, मोरिडा में तीन और चमकौर साहिब में 11 केस मिले हैं। अब तक जिले में कुल 6192 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 5050 ठीक भी हुए हैं। अभी तक 173196 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 165632 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को भी 1063 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर ने कहा कि सभी को कोरोना से बचने के लिए सरकार की सभी हिदायतों का पालन करना होगा। हरीश रावत के अच्छे स्वास्थ्य के लिए की अरदास संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब काग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के अच्छे स्वास्थय के लिए कांग्रेस के सचिव व एमएच इंटरप्राइज के मालिक चौधरी पवन चौहान ने शिव मंदिर जटवाहड़ में अरदास की। उल्लेखनीय है कि हरीश रावत कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव आने के उपरांत दिल्ली के एम्स में उपचारअधीन थे। उनके स्वस्थ्य में सुधार होने उपरांत डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। हरीश रावत के मीडिया सलाहकार रवी कुमार ने बताया कि पंजाब में अगामी वर्ष विधानसभा चुनाव हैं, जिसके चलते हरीश रावत के जल्द ठीक होने के लिए अमन चड्ढा, हुसन लाल व रजिदर कुमार ने भी अरदास की।

chat bot
आपका साथी