98 फीसद सरकारी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई जारी

कोरोना महामारी के चलते चाहे राज्य भर के शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं लेकिन स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में राज्य भर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य आनलाइन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:57 PM (IST)
98 फीसद सरकारी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई जारी
98 फीसद सरकारी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई जारी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना महामारी के चलते चाहे राज्य भर के शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं, लेकिन स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में राज्य भर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य आनलाइन जारी है। जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला तथा जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी जरनैल सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि रूपनगर जिला पंजाब के उन जिलों में शुमार हो चुका है, जहां 90 फीसद स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई जारी है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक वा्सएप व जूम एप के माध्यम से हर रोज पढ़ाई करवा रहे हैं। यही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन एप के माध्यम से भी विद्यार्थियों को हर विषय की पढ़ाई करवा रहा है। विद्यार्थियों के बडी ग्रुप भी बनाए गए हैं जबकि अनेकों विषय विशेषज्ञ शिक्षक निजी रूप से यू ट्यूब चैनल बनाते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि शिक्षकों द्वारा करवाई जाने वाली मेहनत के बलबूते पर सरकारी स्कूलों में इस सेशन के दौरान अब तक साढ़े आठ फीसदी दाखिला बढ़ चुका है, जोकि अभी लगातार बढ़ रहा है। जिले के अंदर 268 में से 261 स्कूलों में आनलाइन शिक्षा दी जा रही है जबकि शेष स्कूलों में नेटवर्क वाली समस्या के कारण आनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है। इन स्कूलों के शिक्षकों को अपने स्तर पर विकल्प बनाते हुए बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले साल सरकारी स्कूलों में 66742 विद्यार्थी पढ़ते थे, जबकि इस साल यह संख्या बढ़ते हुए 72313 हो गई है। जिले में 550 प्राइमरी स्कूल हैं तथा सारे स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी