बैसाखी पर लगाए कैंप में जुटाया 97 यूनिट रक्त

गुरुद्वारा हेड दरबार साहिब कोट पुरान टिब्बी साहिब में बैसाखी पर रक्तदान कैंप का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:16 PM (IST)
बैसाखी पर लगाए कैंप में जुटाया 97 यूनिट रक्त
बैसाखी पर लगाए कैंप में जुटाया 97 यूनिट रक्त

जागरण संवाददाता, रूपनगर: गुरुद्वारा हेड दरबार साहिब कोट पुरान टिब्बी साहिब में बैसाखी पर रक्तदान कैंप का आयोजन करवाया गया। लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी ने ये कैंप लगाया गया। कैंप में रोटीर ब्लड बैंक सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने 97 यूनिट रक्त एकत्र किया। कैंप की शरुआत हेड दरबार के सेवादार संत बाबा अवतार सिंह ने अरदास के साथ की। इस मौके पर सुखजीत, हरनेक सिंह भंगू पूर्व चेयरमैन मंडी बोर्ड, एसएस विर्क डीएसपी चमकौर साहिब, हरप्रीत सिंह बसंत, हरजिदर सिंह लोदीमाजरा, सज्जन सिंह, बाबा सुरजन सिंह ने रक्तदानियों को सम्मानित किया। कैंप को सफल बनाने में लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी के प्रधान कंवलजीत सिंह बाबा, गुरदीप सिंह हुसैनपुरी, अनवीर सिंह बैंस, रूपिदर सिंह, जीवन कुमार, सुरजीत सिंह सिललोमास्को, पवन कुमार व हरविदर बिदी ने योगदान दिया। गुरुद्वारा साहिब को सैनिटाइज करने का काम शुरू संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: युनाइटेड सिख संस्था ने कोरोना बीमारी के बचाव के मद्देनजर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबा, मंदिरों और सरायों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है।तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने संस्था के इस कार्य से पहले अरदास की। इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, बाबा लक्खा सिंह जी नानकसर साहिब, मैनेजर मलकीत सिंह, मनिदरपाल सिंह मनी, परमिदर सिंह, डा. रुपिदर सिंह, मनजोत सिंह, गुरमीत सिंह, जसदीप सिंह, जसविदर सिंह, हरजीवन सिंह, गुरविदर सिंह, रमनदीप सिंह, रविदर सिंह, नवप्रीत सिंह, भुपिदर सिंह, बलजीत सिंह, जतिदर सिंह व अरशदीप सिह भी उपस्थित थे। धर्म प्रचार ट्रस्ट घनौली के लगाए दस्तार प्रशिक्षण कैंप संपन्न संवाद सूत्र, घनौली: धर्म प्रचार ट्रस्ट घनौली के खालसा स्थापना दिवस बैसाखी, पगड़ी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित विभिन्न स्थानों पर लगाए गए दस्तार प्रशिक्षण कैंप मंगलवार को संपन्न हो गए। इस संबंधीधर्म प्रचार ट्रस्ट के प्रधान प्रदीप सिंह ने बताया कि इन कैंपं का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और नौजवानों को दस्तार की महानता संबंधी जागरूक करना था। इस संबंध में तीन अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुरुद्वारा बादशाही नौवीं घनौली, गुरुद्वारा गुरू सागर साहिब लोदीमाजरा, गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब बोदला में दस्तार प्रशिक्षण कैंप लगाए गए। इस मौके पर ज्ञानी कथावाचक सुखविदर सिंह थली ने कहा कि धर्म प्रचार ट्रस्ट घनौली ने नया कार्य कर बच्चों और नौजवानों को दस्तारबंदी संबंधी शिक्षा दी है। इसके लिए धर्म प्रचार ट्रस्ट घनौली के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान प्रबंधकों ने कैंप में भाग लेने वाले बच्चों और नौजवानों को दस्तार भी भेंट की। हेल्पिंग हैंड सोसायटी घनौली के प्रधान करमजीत सिंह ने दस्तार प्रशिक्षण कैंप दौरान बच्चों और नौजवानों को किसानी संघर्ष से संबंधित बैज भी बांट। इस दौरान प्रदीप सिंह, ज्ञानी सुखविदर सिंह थली, , करमजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान ज्ञान सिंह, रजिदर सिंह, बलविदर सिंह, सुखविदर सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी अजैब सिंह, गुरविदर सिंह, जतिदर सिंह, गुरिदर सिंह, परमजीत सिंह, अंगदवीर सिंह, बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह व सतबीर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी