शिविर में जांचा 950 का स्वास्थ्य

आजादी के 75वें अमृत महोत्समव को समर्पित जारी समाज सेवी कार्यक्रमों के अंतर्गत वीरवार को फ्री आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन कर लोगों में जागरूकता पैदा की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 05:39 PM (IST)
शिविर में जांचा 950 का स्वास्थ्य
शिविर में जांचा 950 का स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, नंगल: आजादी के 75वें अमृत महोत्समव को समर्पित जारी समाज सेवी कार्यक्रमों के अंतर्गत वीरवार को फ्री आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन कर लोगों में जागरूकता पैदा की गई । आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी गांव तलवाड़ा में डायरेक्टोरेट आयुर्वेदा पंजाब चंडीगढ़ एवं आयुर्वेदिक एंड जिला यूनानी विभाग रूपनगर के आयोजित शिविर में 950 लोगों का डाक्टरों की टीम ने चेकअप किया। डिस्पेंसरी के प्रभारी डा. विक्रांत शर्मा, डा. चंदन शर्मा, डा. संवेदना, डा. वरुण कश्यप, डा. स्वाति शर्मा, डा. भूपिदर सिंह, डा. सोनाली, डा. गुरजोत कौर व डा. विभु चौधरी ने विभिन्न रोगों के उपचार के मद्देनजर रोगियों का चेकअप किया। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, हड्डियों की मजबूती, आंख, नाक, कान, गला सहित चर्म रोगों का चेकअप करते हुए फ्री में दवाइयां बांटी गईं। शिविर में सरपंच संतोष कुमारी, सतीश शर्मा, एडवोकेट विशाल, विकास, इंद्रपाल सिंह, डा. रिधि, डा. विकास आदि ने कहा कि बीमारियों को पनपने से रोकने के मद्देनजर यह जरूरी है कि सभी जागरूक नागरिक बनकर स्वच्छता को बनाए रखने की दिशा में गंभीरता अपनाएं। समय-समय पर गांव की डिस्पेंसरी में चेकअप शिविर जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से स्वस्थ समाज की संरचना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी