कोरोना के 84 नए केस, तीन की मौत, 55 ठीक

जिले में वीरवार को कोरोना के जहां 84 नए केस मिले वहीं तीन कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:10 PM (IST)
कोरोना के 84 नए केस, तीन की मौत, 55 ठीक
कोरोना के 84 नए केस, तीन की मौत, 55 ठीक

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में वीरवार को कोरोना के जहां 84 नए केस मिले, वहीं तीन कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई। इसके अलावा 55 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में मरने वालों में नूरपुरबेदी के गांव जट्टपुर के 30 साल का युवक, कीरतपुर साहिब के प्लासी भनाम गांव की 56 साल की महिला और कीरतपुर साहिब के गांव बीकापुर की 50 साल की महिला शामिल है। 30 साल के युवक को शुगर थी। जिले में अब तक 246 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि वीरवार को रूपनगर में 46, नंगल में 15, आनंदपुर साहिब में 12, मोरिडा में छह और चमकौर साहिब में पांच केस मिले हैं। इनमें रूपनगर में 24 महिलाएं, नंगल और आनंदपुर साहिब में पांच-पांच, मोरिडा में दो व चमकौर साहिब में एक महिला पाजिटिव मिली है। 1902 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग जिले में वीरवार तक कोरोना टेस्ट के लिए 83516 सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं। इनमें से 175053 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1902 सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। अब तक 7249 लोग कोरोना पीड़ित हो चुके हैं , जिनमें से 5986 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के अब भी 1017 एक्टिव केस हैं। वहीं वीरवार को 1356 सैंपल एकत्र किए गए हैं। इनमें 983 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जबकि आरएटी 361 और ट्रूनेट के 12 टेस्ट किए गए। इनमें 274 सैंपल रूपनगर में , आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब में 104-104 , नंगल एसटीएच और नूरपुरबेदी में 89-89, मोरिडा में 88, चमकौर साहिब में 85, बीबीएमबी नंगल में 82 व भरतगढ़ सीएचसी में 75 सैंपल एकत्र किए गए।

chat bot
आपका साथी