कोरोना के 123 नए मामले, 82 ठीक

जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 123 मामले सामने आए हैं जबकि इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को 80 संक्रमण के केस सामने आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:55 PM (IST)
कोरोना के 123 नए मामले, 82 ठीक
कोरोना के 123 नए मामले, 82 ठीक

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 123 मामले सामने आए हैं, जबकि इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को 80 संक्रमण के केस सामने आए थे। इस हफ्ते के दो दिन में अब 203 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिले में कोरोना के अब भी 940 एक्टिव केस हैं। डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि जिले में मंगलवार को जिले में 82 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कोरोना से 7043 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को 1333 नए सैंपल एकत्र किए गए हैं। अब तक लिए 181614 सैंपलों में से 173340 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मंगलवार को पाजिटिव पाए गए मरीजों में सबसे रूपनगर में 58 पाए गए हैं, जिनमें से 44 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा नंगल में 29 , आनंदपुर साहिब में 24, मोरिडा में सात व चमकौर साहिब में पांच केस मिले हैं। नियमों के खिलाफ इंस्टीट्यूट खोलने पर मालिकों पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: डिप्टी कमिश्नर रूपनगर के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में पुलिस ने यहां के एक इंस्टीट्यूट मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह कंबोज ने बताया कि कोविड- 19 को ध्यान में रखते स्कूल व ट्यूशन सेंटरों के खुलने पर पाबंदी लगी हुई है। इसके बाद भी गश्त के दौरान मोहल्ला नई आबादी स्थित दशमेश इंस्टीट्यूट खुला मिला। भीतर 20 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद इंस्टीट्यूट के मालिक वरिदर सिंह पुत्र तरलोचन सिंह और उसके पार्टनर धर्मवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी