नंगल नगर कौंसिल की बैठक आज, 81 लाख के प्रस्ताव होंगे पास

नंगल नगर कौंसिल के विभिन्न विकास कार्यों तथा प्रशासनिक प्रक्रिया से संबंधित प्रस्तावों के लिए बैठक शुक्रवार को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:24 PM (IST)
नंगल नगर कौंसिल की बैठक आज, 81 लाख के प्रस्ताव होंगे पास
नंगल नगर कौंसिल की बैठक आज, 81 लाख के प्रस्ताव होंगे पास

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल के विभिन्न विकास कार्यों तथा प्रशासनिक प्रक्रिया से संबंधित प्रस्तावों के लिए बैठक शुक्रवार को होगी। नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे होने जा रही इस बैठक में स्कूलं तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों से संबंधित प्रस्तावों के अलावा राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के अधीन प्रथम श्रेणी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की फीस व फंड खत्म करने संबंधी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा छठे पंजाब वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा भत्तों संबंधी नोटिफिकेशन नंगल नगर कौंसिल में लागू करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाएगा। विकास कार्यों में शामिल शहर में स्थापित की गई हाई मास्ट लाइट, वाटर सप्लाई ट्यूबवेल की वार्षिक देखभाल तथा विकास के कार्यों के प्रस्ताव भी तैयार किए जा चुके हैं जो बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे। नंगल क्षेत्र में लगाई गई मास्ट लाइटों की मरम्मत के लिए 15 .27 लाख, नया नंगल क्षेत्र में हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत के लिए 25.85 लाख, नंगल इलाके में ट्यूबवेल मशीनरी की वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 9.72 लाख तथा नया नंगल इलाके में ट्यूबवेल आदि मशीनरी की मरम्मत के लिए 5.85 लाख के अलावा बरारी गांव के पुराने पुल के पास अप्रोच ब्रिज को दोबारा से चालू करने के लिए 15.25 लाख के तैयार प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यों के लिए 15 लाख के तैयार प्रस्तावों को सहमति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी