आनंदपुर साहिब में 14 बूथों पर डाले गए वोट

आनंदपुर साहिब नगर कौंसिल के लिए रविवार को चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 12:02 AM (IST)
आनंदपुर साहिब में 14 बूथों पर डाले गए वोट
आनंदपुर साहिब में 14 बूथों पर डाले गए वोट

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब नगर कौंसिल के लिए रविवार को चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। चुनाव लड़ रहे 65 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। कौंसिल के 13 वार्डों के 14 पोलिग बूथों पर वोट डालने का काम निर्धारित समय पर सुबह आठ बजे शुरू हुआ। दोपहर तक बड़ी संख्या में लोग अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिग बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए। वार्ड नंबर आठ में 1800 से अधिक वोट होने के कारण यहां दो पोलिग बूथ बनाए गए थे। शाम चार बजे तक पूरे ब्लाक में 76. 83 फीसद पोलिंग हुई। इनमें वार्ड नंबर सात में सबसे अधिक 83.18 फीसदी (791 /951) और वार्ड नंबर 12 में सबसे कम 70. 11 फीसदी (394 /562) वोट पोल हुए। वार्ड नंबर दो, तीन, चार, छह व 11 के बूथों पर कुछ समय के लिए माहौल तनाव वाला बना रहा, पर बाद में चुनाव प्रक्रिया शांति से मुकम्मल हो गई। वहीं कौंसिल के विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला होने के कारण किसी भी तरह का अनुमान लगाना मुश्किल है, पर ज्यादातर उम्मीदवारों के समर्थक अपनी- अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी हर पोलिग बूथ पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चुनाव प्रबंधों की निगरानी डीआरओ रूपनगर कम चुनाव अधिकारी यशवंत सिंह और थाना प्रमुख हरकीरत सिंह ने लगातार की। उन्होंने कहा कि शहर में वोटें डालने का काम अमन शांति से मुकम्मल हो गया है और इसलिए समूह शहर निवासी बधाई के पात्र हैं। सभी ने भाईचारक साझ बनाए रखी और चुनाव अमल को पूरा करने में प्रशासन को हर तरह का सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी