पपराला गांव में एक दिन में 70 ने करवाई वैक्सीनेशन

रूपनगर के साथ सटे गांव पपराला में एक दिन में 70 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:23 PM (IST)
पपराला गांव में एक दिन में 70 ने करवाई वैक्सीनेशन
पपराला गांव में एक दिन में 70 ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर के साथ सटे गांव पपराला में एक दिन में 70 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाई। जिले में यह अपने आप में एक रिकार्ड से कम नहीं है। छोटे से गांव में ऐसी उपलब्धि होना, बाकी जिले के शहरी व गांवों के लिए मिसाल है। अफवाहों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए गांव के बुजुर्ग भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। गांव पपराला की धर्मशाला में 45 साल से ऊपर आयु के पुरुष और महिलाएं वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। यह कैंप गांव के युवा सरपंच जसबीर सिंह पपराला ने लगाया था। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेशन टीम में शामिल सीएचओ नवरीत कौर, विवेक कुमार ढांडा एसआइ, किरपाल कौर (एएनएम), जसविदर कौर (एएनएम), ब्रिज मोहन, प्रिस वर्मा गांववासियों का उत्साह देखकर बहुत खुश हुए। नवरीत कौर ने बताया कि एसएमओ आनंद घई की अगुवाई में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर अर्शदीप पाल सिंह पंच, मनिदर सिंह पंच, गुरजीत सिंह, दर्शन सिंह पूर्व सरपंच, प्रोफेसर प्यारा सिंह, मोहन सिंह सेवानिवृत्त इंसपेक्टर व जैल सिंह सीटीयू इंसपेक्टर भी मौजूद थे। पत्रकारों को बांटीं विटामिन सी की गोलियां जागरण संवाददाता, रूपनगर: भारतीय जनता पार्टी रूपनगर के मंडल प्रधान हरमिदरपाल वालिया और उनकी टीम ने रूपनगर शहर के पत्रकारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विटामिन सी और जिक की गोलियां बांटीं। वालिया ने बताया कि सेवा ही संगठन के तहरत भारतीय जनता पार्टी रूपनगर लगातार कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं दे रहा है। शहर को सैनिटाइज करने का काम पहलां इंसानियत संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक अजयवीर लालपुरा के सहयोग से अब पत्रकारों को विटामिन सी व जिक की गोलियां बांटी गई। इस मौके पर महासचिव रमन जिदल, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रूपनगर गगन वर्मा, महिला मोर्चा मंडल रूपनगर प्रधान सविता मोदी, प्रधान युवा मोर्चा मंडल रोहित सुलतान व अभिषेक अग्निहोत्री भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी