स्वैच्छिक शिविर में 68 सेवादारों ने किया रक्तदान

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन नंगल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:18 PM (IST)
स्वैच्छिक शिविर में 68 सेवादारों ने किया रक्तदान
स्वैच्छिक शिविर में 68 सेवादारों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, नंगल: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन नंगल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी व सेवा दल के क्षेत्रीय संचालक प्रदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संजय साहनी कहा कि आज जहां समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं निरंकारी मिशन निरंतर रक्तदान शिविरों के आयोजन कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करके मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। क्षेत्रीय संचालक प्रदीप वर्मा ने कहा कि माता सुदीक्षा महाराज व बाबा हरदेव सिंह के उपदेशों पर चलते हुए मानवता के लिए दिए संदेश रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए'' को चरितार्थ करते हुए, नि:स्वार्थ भाव से निरंतर सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी जा रही है। कार्यक्रम में नंगल मंडल के मुखी विजय चैधरी ने बताया कि ब्रांच का यह 12वां रक्तदान शिविर था, जिसमें मिशन के 68 सेवादारों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। शिविर में बीबीएमबी अस्पताल नंगल व सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब के डाक्टरों की टीम ने जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्रित किया। कोविड नियमों की पालना करके रक्तदान शिविर में रक्तदानियों को आयोजकों की ओर से प्रोत्साहित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी