68 लाख की लागत से नाले का पक्का करने का काम शुरू

शहर के वार्ड नंबर पांच के इंदिरा नगर में नाले को पक्का करने का काम शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:07 PM (IST)
68 लाख की लागत से नाले का पक्का करने का काम शुरू
68 लाख की लागत से नाले का पक्का करने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर पांच के इंदिरा नगर में नाले को पक्का करने का काम शुरू कर दिया है। कम्युनिटी सेंटर के समक्ष 68 लाख की लागत से नाले को पक्का करने के शुरू किए कार्य का उद्घाटन करते हुए नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी ने कहा कि शहर में स्वच्छता का वातावरण पैदा करने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है।

वार्ड नंबर पांच की पार्षद मंजीत कौर मट्टू तथा आदर्श वेलफेयर सोसायटी के प्रधान तरसेम लाल मट्टू ने कौंसिल प्रबंधन तथा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नाला पक्का हो जाने के बाद यहां लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में अन्य कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस मौके पर समाज सेवक सुभाष कपिला, सोहन, जितेंद्र सोहल, पार्षदा रोजी शर्मा, दीपक नंदा, सुरेंद्र पम्मा, विद्यासागर, बलराम शर्मा, म्युनिसिपल इंजीनियर युद्धवीर सिंह, कुलदीप सोहल, अरुण कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी