बीबीएमबी कालोनी में 62 लोगों के लिए कोरोना सैंपल फोटो 11 एनजीएल 05 में है।

नंगल कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बीबीएमबी अस्पताल ने रविवार को भी लोगों के सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 04:52 PM (IST)
बीबीएमबी कालोनी में 62 लोगों के लिए कोरोना सैंपल
फोटो 11 एनजीएल 05 में है।
बीबीएमबी कालोनी में 62 लोगों के लिए कोरोना सैंपल फोटो 11 एनजीएल 05 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बीबीएमबी अस्पताल ने रविवार को भी लोगों के सैंपल लिए। अस्पताल की पीएमओ डा. शालिनी चौधरी ने बताया कि बीबीएमबी की टीएस कालोनी में अस्पताल की स्टाफ सदस्यों निशा जसवाल व अनीता बाला आदि ने लोगों को जागरूक कर जाच के लिए 62 सैंपल एकत्र किए हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि सभी कोरोना से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के साथ मास्क जरूर पहनें। सभी की सावधानी तथा गंभीरता ही कोरोना को फैलने से रोक सकती है। उन्होंने बताया कि लगातार जारी जाच कार्य के अंतर्गत बीबीएमबी के कर्मचारियों व उनके रिहायशी इलाकों में भी लगातार सैंपलिंग जारी है।

chat bot
आपका साथी