कोरोना के रिकार्ड 205 नए केस , छह की मौत

जिले में वीरवार को कोरोना के जहां रिकार्ड 205 नए केस मिले हैं वहीं छह मरीजों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:17 PM (IST)
कोरोना के रिकार्ड 205 नए केस , छह की मौत
कोरोना के रिकार्ड 205 नए केस , छह की मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में वीरवार को कोरोना के जहां रिकार्ड 205 नए केस मिले हैं, वहीं छह मरीजों की मौत भी हो गई। इसके अलावा 188 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब नए केस आने से एक्टिव केस की संख्या 1804 व कोरोना से मरने वालों की संख्या 314 हो गई है। वहीं अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में अब तक 10352 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 8234 ठीक भी हुए हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि वीरवार को रूपनगर में 102, नंगल में 50, आनंदपुर साहिब में 28, मोरिडा में 21 व चमकौर साहिब में छह केस मिले हैं। इन सभी की आयु आठ वर्ष से लेकर 83 वर्ष के बीच है। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि अभी तक कुल 204840 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 192747 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 2158 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वीरवार को भी 1298 व्यक्तियों के नए सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करें। मास्क लगाएं व एक- दूसरे से शारीरिक दूरी बनाते हुए दिन में बार- बार हाथों की सफाई करते रहें। अपनी बारी आने पर कोरोना से बचाव वाला टीका जरूर लगवाएं, जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है। गांव डैहर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब के गांव डैहर में कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के आदेशों पर सेहत विभाग ने क्षेत्र के मजदूरों के लिए कोविड -19 टीकाकरण कैंप लगाया, जिसमें 18 से 44 साल तक के लेबर कार्ड लाभार्थियों व उनके स्वजनों ने टीकाकरण करवाया। इस मौके एसएमओ डा. सीपी सिंह ने कर्मचारियों को कोरोना महामारी संबंधी हिदायतों की पालना करने की अपील कर कहा कि सावधानियों के साथ ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके लेबर इंस्पेक्टर अशोक कुमार और विश्वकर्मा बिल्डिंग निर्माण कामगार यूनियन ब्लाक चमकौर साहिब के प्रधान बलविदर सिंह भैरोमाजरा ने कैंप लगाने के लिए मंत्री चन्नी का धन्यवाद किया। इस दौरान डीडीएफ मोहित सिगला, कैबिनेट मंत्री के पीए जसवीर सिंह, हरदीप सिंह डैहर, बल्ली गग्गों व हरिदर सिंह डैहर आदि ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी