हथियारों से लेस युवकों ने क्रशर पर कब्जा करने की कोशिश कर धमकाया स्टाफ

दो स्कार्पियो में में सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने मंगलवार को एक भाजपा नेता के क्रशर पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:42 PM (IST)
हथियारों से लेस युवकों ने क्रशर पर कब्जा करने की कोशिश कर धमकाया स्टाफ
हथियारों से लेस युवकों ने क्रशर पर कब्जा करने की कोशिश कर धमकाया स्टाफ

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: दो स्कार्पियो में में सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने मंगलवार को एक भाजपा नेता के क्रशर पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे। हथियार से लेस युवकों ने अपने आप को इनवायरनमेंटल ट्रस्ट के सदस्य बताकर क्रशर के स्टाफ को कार्य छोड़कर जाने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। उस समय क्रशर मालिक भाजपा नेता जीवन कुमार संजू निवासी हरीपुर अपनी माता के अस्पताल में उपचाराधीन होने पर वहां उनके पास थे। घटना का पता चलने पर क्रशर के मालिक जीवन कुमार ने चौकी कलवां की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज गुरमुख सिंह जांच के लिए क्रशर पर पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। क्रशर मालिक जीवन कुमार ने बताया कि मंगलवार बाद दोपहर छह नौजवान रिवाल्वर और बंदूकों सहित दो स्कार्पियो में क्रशर पर आए। सबसे पहले उन्होंने क्रशर के मुंशी मंगल से पूछा कि तेरा मालिक कहां है। फिर उन्होंने क्रशर पर तैनात स्टाफ से कहा कि वह कार्य छोड़कर चले जाएं, क्योंकि अब क्रशर उनके कब्जे में रहेगा। इस दौरान जब क्रशर के आपरेटर ने क्रशर मालिक के दोस्त भजन सिंह सुटाड़ा से फोन पर व्यक्तियों की बात करवाई, तो उन्होंने बताया कि वह खरड़ से वातावरण ट्रस्ट से आए हैं। उन्होंने वृक्ष लगवाने की मंजूरी मिली है, जिसके लिए उन्होंने कुछ सहायता की जरूरत है। मगर बाद में उन्होंने फिर से आने की बात कहकर फोन काट दिया। इस घटना का पता चलने पर तुरंत क्रशर मालिक जीवन कुमार ने घटना की सूचना कलवां चौकी में दी , जिस पर चौकी इचार्ज कलवां गुरमुख सिंह क्रशर पहुंचे। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। क्रशर मालिक जीवन कुमार ने बताया कि आरोपित उसे जानी नुकसान पहुंचाने सहित क्रशर पर कब्जा करने और लूट की नीयत से आए थे। इसलिए पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों को जल्द काबू करे। दो व्यक्तियों सहित छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज उधर थाना नूरपुरबेदी के अधीन पड़ती पुलिस चौकी कलवां के इंचार्ज एएसआइ गुरमुख सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई गाड़ियों के नंबरों की पहचान की गई है। फिलहाल दो व्यक्तियों में शमिल गुरिदर सिंह रिकू पुत्र गुरमेल सिंह निवासी जगराओं और पवनदीप सिंह सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी जालंधर सहित छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी