प्रकाश पर्व पर लगाया रक्तदान कैंप

रूपनगर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा साहिब में प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर एक नूर चेरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:34 PM (IST)
प्रकाश पर्व पर लगाया रक्तदान कैंप
प्रकाश पर्व पर लगाया रक्तदान कैंप

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा साहिब में प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर एक नूर चेरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान कैंप लगाया। सोसायटी अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष इंजीनियर करनैल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा नानक के प्रकाश पर्व के मौके मानवता के हित में रक्तदान कैंप लगाना सबसे महान कार्य है, जिसके लिए एक नूर चेरिटेबल सोसायटी का हर मेंबर बधाई का पात्र है। इस मौके विशेष रूप से पहुंचे शिअद के प्रवक्ता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने रक्तदान करने वालों को बैज लगाने के साथ उन्हें सर्टिफिकेट भेंट करते कहा कि मानवता के हित में रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी ने सोसायटी की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सोसायटी वर्ष 2015 से लगातार रक्तदान कैंप लगाती आ रही है। उन्होंने डा. दलजीत सिंह चीमा सहित स्थानीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के साथ साथ अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया। कैंप के दौरान 57 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कैंप को सफल बनाने में गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष भाई अमरजीत सिंह सत्याल सहित पूर्व नगराधीश परमजीत सिंह माक्कड़, एडवोकेट धर्मपाल, हरिप्रसाद कपूर, सुरिदर सैनी, राम प्रकाश, पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह जौली, सर्बजीत सिंह, चरण सिंह भाटिया, जसवीर सिंह शामपुरा, अमित अरोड़ा, गगनदीप ओबराय आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी