जन औषधि दिवस को समर्पित कैंप में 50 लोगों के किए शुगर टेस्ट

जन औषधि केंद्र की नंगल में मनाई जा रही वर्षगाठ के दूसरे दिन मंगलवार को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:11 PM (IST)
जन औषधि दिवस को समर्पित कैंप में 50 लोगों के किए शुगर टेस्ट
जन औषधि दिवस को समर्पित कैंप में 50 लोगों के किए शुगर टेस्ट

जागरण संवाददाता, नंगल: जन औषधि केंद्र की नंगल में मनाई जा रही वर्षगाठ के दूसरे दिन मंगलवार को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया है। एनजीओ ग्रीन अर्थ संस्था के चेयरमैन प्रवीन कुमार ने बताया कि दिनचर्या को ठीक व व्यवस्थित बनाए रखकर ही शुगर की बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचे 50 लोगों के शुगर टेस्ट कर उन्हें बताया गया कि खान-पान के प्रति अपनाई जाने वाली लापरवाही से ही दिनों दिन शुगर की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि समय पर ही भोजन लिया जाए तथा ऐसे आहार पदाथरें से भी दूरी बनाई जाए, जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। कार्यक्रम में एनजीओ की उप प्रधान केसरी देवी, महासचिव परवेज अंसारी , संयुक्त सचिव एचएस मान, संगठन सचिव जगजीत सिंह जग्गी तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल रछपाल सिंह राणा ने भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिल रहे लाभ संबंधी जानकारी लोगों से साझा की। उन्होंने बताया कि समाधि आश्रम के संचालक स्वामी राजेश पुरी की प्रेरणा से ही मानव जीवन की सेवा करने के लिए कैंप आयोजित किया गया । मुफ्त ईएनटी कैंप आज 10 बजे से जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर के पूर्व सिविल सर्जन एवं इएनटी स्पेशलिस्ट डा.एचएन शर्मा आज वलर्ड हियरिग डे पर गोशाला रोड रूपनगर पर स्थित शशि अस्पताल में मुफ्त ईएनटी कैंप लगाएंगे। डा. शर्मा ने बताया कि इस दौरान एंडोस्कोपिक चेकअप व फ्री हियरिग टेस्ट (पीटीए) किए जाएंगे। कैंप सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक लगेगा। जांच के लिए लोग 88473-54921 नंबर पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी