कोरोना से बुजुर्ग की मौत, पांच नए केस

जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां पांच नए केस मिले हैं वहीं 10 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:49 PM (IST)
कोरोना से बुजुर्ग की मौत, पांच नए केस
कोरोना से बुजुर्ग की मौत, पांच नए केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां पांच नए केस मिले हैं, वहीं 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा नूरपुरबेदी के गांव चनौली के रहने वाले एक 68 साल के बुजुर्ग की मौत भी हो गई। नए केस आने से जिले में एक्टिव केस की संख्या 93 व कोरोना से मरने वालों की संख्या 176 हो गई है। अब तक कोरोना के 3708 केस मिल चुके हैं , जिनमें से 3439 लोग ठीक हो चुके हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने कहा कि मंगलवार को रूपनगर में दो , भरतगढ़ में एक, व नूरपुरबेदी और नंगल में एक-एक केस मिला है। डा. दविदर कुमार ने कहा कि अभी तक कुल 138322 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 133305 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लड़कियों के सरकारी स्कूल में छात्राओं के किए कोरोना टेस्ट जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल शहर में कोरोना वायरस के विरुद्ध गंभीरता को बरकरार रखते हुए मंगलवार को लड़कियों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के कोविड टेस्ट किए गए। बीबीएमबी स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ सुपरवाइजर निशा जसवाल व उनकी टीम ने छात्राओं के कोविड टेस्ट कर नियमों का पालन करने को कहा। स्कूल की प्रिंसिपल विजय बंगला ने बताया कि वे स्वास्थ्य विभाग के आभारी हैं, जिन्होंने स्कूल में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए छात्राओं को अनुभवी विचारों से जागरूक किया है। टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 400 छात्राओं के कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से दो छात्राओं को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी