पहले दिन 46 ने लगवाया कोरोना का टीका

जिले में सोमवार से आम नागरिकों के लिए भी कोरोना का टीका उपलब्ध हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:51 AM (IST)
पहले दिन 46 ने लगवाया कोरोना का टीका
पहले दिन 46 ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में सोमवार से आम नागरिकों के लिए भी कोरोना का टीका उपलब्ध हो गया है। बेशक इसके लिए कुछ शर्तें हैं, लेकिन आम लोगों में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से संतुष्टि का माहौल जरूर बन गया है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा। पहले दिन जिले में 46 बुजुर्गों ने टीकाकरण करवाया। इनमें रूपनगर के सिविल अस्पताल में डीसी सोनाली गिरी की सास विनय कुमारी ने भी टीका लगवाया। इनके अलावा चमकौर साहिब के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ वकील भाग सिंह व वरिष्ठ वकील एचएस पाल ने भी टीकाकरण करवाया। इसके पहले से चले अभियान के तहत सोमवार को 181 लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाया। इनमें 127 लोगों न पहली डोज और 54 ने दूसरी डोज ली। 74 हल्थ केयर वर्करों ने टीकाकरण करवाया। इनमें 21 ने पहली डोज और 53 ने दूसरी बार टीका लगवाया। इसके अलावा 61 फ्रंटलाइन वर्करों ने भी टीकाकरण करवाया। कहां कितना हुआ टीकाकरण सिविल अस्पताल रूपनगर 12

सबडिवीजनल अस्पताल आनंदपुर साहिब 05

सबडिवीजनल अस्पताल नंगल 22

सीएचसी चमकौर साहिब 05

सीएचसी नूरपुरबेदी 01

सीएचसी भरतगढ़ 01

कुल 46

लोग बिना किसी अफवाह को सुने टीकाकरण करवाएं। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त है। गंभीर बीमारियों वाले मरीजों और 60 साल या इससे अधिक उम्र वाले लोग मौके पर आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

सोनाली गिरी, डीसी । कोरोना के छह नए केस , पांच ठीक संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में सोमवार को कोरोना के जहां छह नए केस मिले हैं, वहीं पांच मरीज ठीक भी हुए हैं। नए केस आने से अब एक्टिव केस की संख्या 100 हो गई है। सोमवार को रूपनगर, आनंदपुर साहिब, भरतगढ़ व नंगल में कोरोना के नए मामले मिल हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने कहा कि अब तक 137208 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 132847 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी