टैलेंट हंट में छात्रों ने दिखाए कला के जौहर

आनंदपुर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के सांस्कृतिक मामले विभाग के अधीन फाइन आ‌र्ट्स विभाग ने विद्यार्थियों के लिए आनलाइन टैलेंट हंट का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:28 AM (IST)
टैलेंट हंट में छात्रों ने दिखाए कला के जौहर
टैलेंट हंट में छात्रों ने दिखाए कला के जौहर

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के सांस्कृतिक मामले विभाग के अधीन फाइन आ‌र्ट्स विभाग ने विद्यार्थियों के लिए आनलाइन टैलेंट हंट का आयोजन किया। इस दौरान करीब चार सौ छात्रों ने पोस्टर मेकिग, लैंडस्केप पेंटिग, कोलाज मेकिग, फोटोग्राफी व परांदा बुनने के मुकाबलों में हिस्सा लिया।

प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुपक्षीय शख्सियत को उभारना था। इन मुकाबलों में आ‌र्ट्स, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कामर्स और कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुकाबलों को सफलतापूर्वक पूरा करवाने में कालेज के डीन कल्चरल और पंजाबी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर हरजिदर सिंह, डिप्टी डीन प्रोफेसर जेपी सिंह ,कोमल, कन्वीनर प्रोफेसर प्रभजोत कौर ने विशेष भूमिका निभाई। जजमेंट की भूमिका प्रोफेसर दिलशेरबीर सिंह, डा. गुरप्रीत कौर व डा. अमनदीप कौर ने निभाई।

chat bot
आपका साथी