हेल्थ वेलनेस सेंटर गग्ग में 40 ने लगवाया टीका

कोरोना वायरस की रोकथाम के मकसद से जारी प्रयासों को सहयोग देने का क्रम बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:49 PM (IST)
हेल्थ वेलनेस सेंटर गग्ग में 40 ने लगवाया टीका
हेल्थ वेलनेस सेंटर गग्ग में 40 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल): कोरोना वायरस की रोकथाम के मकसद से जारी प्रयासों को सहयोग देने का क्रम बरकरार है। इस कड़ी में रविवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर गग्ग में 40 लोगों ने टीकाकरण करवाया। सीएचओ गगन ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति सेंटर में आकर टीका लगवाएं। गुरदीप सिंह ने बताया कि लोगों को अफवाहों से बचकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देना चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखा करके टीकाकरण करवा सकता है। वेलनेस सेंटर में मंगलवार, वीरवार, शनिवार तथा दूसरे और चौथे रविवार को कैंप लगाया जाता है। इस मौके गगनदीप कौर, स्वर्ण कौर, अमनदीप कौर, सेहत कर्मचारी कृष्णा देवी, रंजना देवी व अन्य आशा वर्कर भी मौजूद थीं। आनलाइन योग के टिप्स देकर कोरोना के बारे किया जागरूक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिला इकाई ने भारतीय योग संस्थान का 55वां स्थापना दिवस कोविड 19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नियमों के दायरे में रहते हुए मनाया गया। आनलाइन हुए इस आयोजन में जिला इकाई के साथ जुड़े सभी छह साधना केंद्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. भीमसेन ने किया। इस मौके रिवायत के अनुसार सरस्वती मां की वंदना की गई। इसके बाद प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास योग शिक्षकों क्रमवार मीनल, रमन, पूनम, मोनिका, अमीषा, सरोज, आशिमा तथा राजिदर सैनी ने करवाया गया। इस दौरान बलविदर कौर ने सुंदर भजनों का गायन कर योग साधकों व योग शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। समापन से पहले मुख्य अतिथि डा. भीमसेन ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग हर व्यक्ति के लिए संजीवनी का कार्य करता है। योग करने वाले के शरीर में किसी भी बीमारी को मात देने की ताकत पैदा हो जाती है, इसलिए हर किसी को योग शिक्षकों की देखरेख में योग क्रियाएं करते रहना चाहिए। योग शिक्षक राजिदर सैनी ने मुख्य अतिथि सहित सभी साधकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन संस्थान की जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने वैदिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ किया गया।

chat bot
आपका साथी