कोरोना के छह नए केस

जिले में कोरोना का प्रकोप दोबारा बढ़ना शुरू हो गया है। अगर लोग नहीं संभले तो हालात बिगड़ सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:39 PM (IST)
कोरोना के छह नए केस
कोरोना के छह नए केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में कोरोना का प्रकोप दोबारा बढ़ना शुरू हो गया है। अगर लोग नहीं संभले, तो हालात बिगड़ सकते हैं। रविवार को छह नए केस आए हैं व चार लोग ठीक हुए हैं। अब पाजिटिव केस का आंकड़ा 3698 पर पहुंच गया है। इनमें से 3424 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब भी एक्टिव के 99 हैं और कोरोना से 175 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अगर पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 20 फरवरी को मात्र छह पाजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद 21 फरवरी को 11 , 24 को 14 केस मिले थे। अब यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस अवधि में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन पाजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होना चिता का विषय जरूर है। उधर इस माह के मध्य तक तो जिले में स्थित अंडर कंट्रोल थी। लोग भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कर रहे थे, लेकिन नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के चुनाव दौरान लोग लापरवाह हो गए , जिस कारण कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गाइडलाइन के मुताबिक जहां मास्क लगाना भूल चुके हैं, वहीं शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जिले में सार्वजनिक प्रोग्राम हों या स्कूल व कालेज , कहीं पर भी मास्क पहनने सहित शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इस बारे में डीसी सोनाली ने कहा कि लोगों को खुद सोचना चाहिए कि जिस संकट के चलते 2020 डर के वातावरण में बीता है, वह संकट कम जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं ह। लोग लापरवाही छोड़ स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें। अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी