ट्रैक्टर एजेंसी में लगी आग, चार वाहन जलकर राख, 70 लाख का नुकसान

मोरिडा में पुराने समराला रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में आग लगने से मालिकों को करीब 70 लाख का नुकसान हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:25 PM (IST)
ट्रैक्टर एजेंसी में लगी आग, चार वाहन जलकर राख, 70 लाख का नुकसान
ट्रैक्टर एजेंसी में लगी आग, चार वाहन जलकर राख, 70 लाख का नुकसान

संवाद सूत्र, मोरिडा: मोरिडा में पुराने समराला रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में आग लगने से मालिकों को करीब 70 लाख का नुकसान हो गया। ट्रैक्टर एजेंसी जेएफ आटो मोबाइल फार्मट्रेक ट्रैक्टर में खड़े नए ट्रैक्टर आग की चपेट में आने जल गए। आग की चपेट में आने से पास ही प्रदीप फर्नीचर हाउस में रखा सारा फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों चमकौर साहिब से पहुंचीं, तब तक अधिकांश फर्नीचर जल चुका था। मौके पर लोगों ने पानी का टैंकर मंगलवाया, पर उसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया और मौके पर चार ट्रैक्टर आग की चपेट में आकर जल गए और दो ट्रैक्टरों थोड़ा नुकसान हुआ है। मौके पर पूर्व पार्षद जगपाल जौली समेत अन्य लोगों ने आग पर पानी और मिट्टी आदि डालकर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच चमकौर साहिब की फायर ब्रिगेड भी आधे घंटे के भीतर पहुंच गई, पर मौके पर फायर ब्रिगेड की एक नोजल काम कर रही थी। आग सुबह छह बजे के आसपास लगी और मौके पर प्रशासन या नगर कौंसिल की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। केवल पुलिस स्टेशन के ड्यूटी पुलिस मुलाजिम ही पहुंचे। आगजनी के दौरान पूर्व पार्षद जौली के माली कुंदन ने सबसे ज्यादा जोश दिखाया और अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की चपेट में आए ट्रैक्टरों को शोरूम से बाहर निकाला। अमनदीप सिंह सखोमाजरा शैलर वालों ने खुद अपना पानी का टैंकर लाकर आग पर पानी फेंका। आग बुझाने में योगदान देने वाले मनतेज सिंह, मनिदंर सिंह, सुखदीप सिंह, राजू धीमान, मनजीत धीमान व जसबीर मड़ौली आदि ने मांग की कि मोरिडा कस्बे में फायर ब्रिगेड की स्थापना जल्द से जल्द जिला प्रशासन करवाए। गलियों नालियों की जितनी जरूरत, उतनी ही फायर ब्रिगेड की

उधर मौके पर मोरिडा के पूर्व पार्षद जगपाल सिंह जौली ने कहा कि मोरिडा शहर में बहुत पुरानी नगर कौंसिल है। यहां गलियां व नालियां बनाने पर तो सबका ध्यान है ,पर फायर ब्रिगेड जो समय की जरूरत है, उसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। आगजनी की घटना से ट्रैक्टर एजेंसी के नए ट्रैक्टर जलकर स्वाहा हो गए और प्रदीप फर्नीचर हाउस का भ सारा फर्नीचर जल गया। ये पहला मामला नहीं है, जब इतनी भयानक आगजनी की घटना हुई है। इसलिए प्रशासन यहां पर फायर ब्रिगेड की स्थापना करे, ताकि भविष्य में इस तरह की आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी