कैंप में 316 ने करवाया टीकाकरण

रूपनगर के श्री लहरी शाह मंदिर में समाजसेवी संस्था एक नूर चैरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग सहित मंदिर कमेटी व खत्री महासभा के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:05 PM (IST)
कैंप में 316 ने करवाया टीकाकरण
कैंप में 316 ने करवाया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के श्री लहरी शाह मंदिर में समाजसेवी संस्था एक नूर चैरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग सहित मंदिर कमेटी व खत्री महासभा के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया। सोसायटी अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में लगे इस कैंप का उद्घाटन रूपनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अमरिदरप्रीत सिंह ने किया। कैंप में 316 लोगों ने टीकाकरण करवाया। चरणजीत सिंह रूबी ने कहा कि कैंप दौरान सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार के दिशा निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह के नेतृत्व में पहुंची स्थानीय सिविल अस्पताल की टीम ने लोगों का टीकाकरण किया कैंप को सफल बनाने में एडवोकेट धर्मपाल सहित सतीश वाही, हरि प्रसाद कपूर, राजेश भाटिया, आशीष मेहरा, धीरज कक्कड़, विनोद कुमार, सुरिदर सिंह सैनी, राज कुमार सिक्का, वरिदर चोपड़ा, विशाल वासुदेवा, राजेश सहगल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सूरज प्रकाश कौशल, शादी लाल शर्मा तथा पूर्व पार्षद जगदीश काजला आदि ने भी सहयोग दिया। 85 के लिए कोरोना सैंपल संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: सेहत विभाग चमकौर साहिब और पंजाब पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने सरहिद नहर के पुल पर लगाए नाके दौरान पचास और सरकारी अस्पताल चमकौर साहिब में 35 व्यक्तियों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए। एसएमओ डा. सीपी सिंह ने बताया कि इस मौके पर सेहत विभाग के परमजीत सिंह कमालपुर, जसविदर सिंह, राजकुमार और स्थानीय पुलिस के एएसआइ कुलवंत सिंह और हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह मौजूद थे। उन्होंने लोगों को अपील की कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं, जिस कारण सावधानियां बहुत जरूरी हैं। अगर थोड़े बहुत लक्षण देखने को मिलते हैं, तो कोरोना संबंधी टेस्ट जरूर करवाएं।

chat bot
आपका साथी