अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

एसएस मेमोरियल एजूकेशनल सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:12 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

जागरण टीम, चमकौर साहिब, मोरिडा: एसएस मेमोरियल एजूकेशनल सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था के समूह विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर आशा रानी एम डी पटियाला हेंडीक्राफट प्रोड्यूस कंपनी ने शिरकत की। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रोफेसर आरसी ढंड ने मानवीय जीवन में योग साधनों की महत्वता के बारे में जानकारी दी। जिसमें समूह स्टाफ सदस्यों समेत शिवानी, हरप्रीत कौर, दलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, बिक्रम सिंह और दर्शन सिंह उपस्थित हुए। वहीं

बाबा जोरावर सिंह, फतेह सिंह खालसा ग‌र्ल्स कालेज मोरिडा में एनएसएस विभाग और शरीरिक शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रोग्राम अफसर प्रोफेसर मनजीत कौर ने तनावपूर्ण जिदगी में योग करने की महत्वता के बारे में जानकारी दी। शरीरिक शिक्षा के प्रोफेसर हरबंर कौर और खिलाड़ियों ने योग आसन करवाए। इस मौके पर एनएसएस वालंटियर्ज द्वारा योग आसन करते हुए आनलाइ तस्वीरें भी सांझी की। इस मौके पर प्रोग्राम अफसर प्रोफेसर नवजोत कौर, प्रोफेसर प्रभजोत कौर उपस्थित थे।

300 साधकों ने आनलाइन लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारतीय योग संस्थान की रूपनगर इकाई ने कुराली, मोहाली पंचकूला व चंडीगढ़ के साधकों साथ मिलकर आनलाइन विश्व योग दिवस मनाया । आयोजन की अध्यक्षता चंडीगढ़ यूटी के अध्यक्ष गोपाल दास व मंत्री गोपाल सिंह परमार ने की। आयोजन में 300 से अधिक साधकों ने भाग लिया। प्रोग्राम का आगाज करते गोपाल दास ने कहा कि विश्व स्तर पर हुए लंबी खोज के बाद यह साबित हो गया है कि मनुष्य के शरीर को मानसिक, शारीरिक व अध्यात्मिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए योग की सबसे अहम भूमिका है। इस मौके योग शिक्षकों में सुरिदर शर्मा मोहाली, कुसुम शर्मा रूपनगर, अरूण धीमान कुराली, राजन कपूर चंडीगढ़, दलजीत सिंह मोहाली, एमएन शुक्ला चंडीगढ़, कृष्ण लाल कपूर मोहाली,राकेश गुप्ता जीरकपुर, राम प्रकाश डोगरा पंचकूला, राजिदर कौशिक चंडीगढ़, जय नारायण सिगल पंचकूला व गोपाल सिंह परमार, सेवा सिंह चंडीगढ़ आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी