कोंरोना के छह केस, 30 ठीक

जिले में सोमवार को कोरोना के जहां सिर्फ छह नए केस मिले हैं वहीं 30 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:13 PM (IST)
कोंरोना के छह केस, 30 ठीक
कोंरोना के छह केस, 30 ठीक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में सोमवार को कोरोना के जहां सिर्फ छह नए केस मिले हैं, वहीं 30 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब एक्टिव केस की 141 रह गई है। अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में कोरोना के जहां 12800 केस मिल चुके हैं, वहीं इनमें से 12253 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि सोमवार को रूपनगर में एक, नंगल में दो, मोरिडा में दो व आनंदपुर साहिब में एक केस मिला है। अभी तक कुल 235079 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 220940 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1564 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । कोरोना मरीजों को दी फतेह किट संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: ब्लाक नूरपुरबेदी के करीब 610 कोरोना मरीजों को कोरोना फतेह किट प्रदान की गई। सीनियर मेडिकल अधिकारी सिंहपुर(नूरपुरबेदी) ने कहा कि पंजाब सरकार का फतेह किट कोरोना मरीजों को प्रदान करवाना बढि़या कार्य है। हमारा फील्ड स्टाफ आशा वर्कर की सहायता से कोरोना मरीजों को घर- घर जाकर फतेह किट उपलब्ध करवा रहा है। लोगों से भी अपील है कि वह अपनी बारी आने पर कोरोना टीकाकरण अवश्य करवाएं। कैंप में 70 ने करवाया टीकाकरण संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: नगर कौंसिल अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता ने विभिन्न वार्डों में कोविड टीकाकरण कैंप शुरू किया। इस दौरान 70 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। डा. सुप्रीत कौर ने वार्ड पार्षदों के सहयोग से टीकाकरण शिविर की शुरुआत की। उनके साथ एएनएम कुलविदर कौर और सरोज व नीलम सहित मेडिकल स्टाफ के अलावा यशपाल भी आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कबीर मंदिर चोई बाजार में आज ,शिवाला चोई बाजार रोंडी में कल व श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में वीरवार को टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी