मेडिकल कैंप में जांचा 300 मरीजों का स्वास्थ्य

गांव नया मलिकपुर के शिव मंदिर में कुदरत के सब बंदे संस्था और नया मलिकपुर की ग्राम पंचायत ने परमार अस्पताल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:32 PM (IST)
मेडिकल कैंप में जांचा 300 मरीजों का स्वास्थ्य
मेडिकल कैंप में जांचा 300 मरीजों का स्वास्थ्य

संवाद सूत्र, घनौली: गांव नया मलिकपुर के शिव मंदिर में कुदरत के सब बंदे संस्था और नया मलिकपुर की ग्राम पंचायत ने परमार अस्पताल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया । संस्था के प्रधान विक्की धीमान ने बताया कि सुबह 10 बजे से बाद दोपहर दो बजे तक लगे कैंप के दौरान 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवाइंया भी वितरित की गईं। कैंप का उद्घाटन परमार अस्पताल रूपनगर के एमडी आरएस परमार ने किया। कैंप में आंखों के रोग, घुटने व चमड़ी रोग रोगों के मरीजों का चेअकप किया गया। विक्की धीमान ने कहा कि भविष्य में भी इलाके में ऐसे मुफ्त मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों ने कैंप लगाने के लिए प्रबंधकों को बधाई देकर संस्था और ग्राम पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर ठाकुर मलकीत सिंह, सरपंच देवराज, सरपररस्त कुलदीप सिंह, कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह लाली, डा. सुरिदर सिंह बड़वा, डा. दविदर बराड़, पूर्व जीएम लाभ सिंह, गुरचरन सिंह, मनप्रीत सिंह, राम कुमार मुकारी, श्याम मिन्याम, राहुल जोली, जसबीर सिंह, सुरिदर सिंह, धीमान सिंह घनौली, रमन शर्मा, जगतार सिंह, राणू सैनी, बोगी पंडित, राज कुमार लक्की, राजन, अंकू, अर्पित, राहुल व यशप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। सेवा केंद्र कीरतपुर साहिब में लाभाथिर्यों के बनाए स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: पंजाब सरकार ने आयुष्मान सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश भर में लाभार्थियों को ई कार्ड जारी करने के लिए 22 से 28 फरवरी तक एक विशेष मुहिम शुरू की थी। इसके चलते प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन ने विभिन्न हिस्सों में ई कार्ड बनाने का काम किया। सेवा केंद्र कीरतपुर साहिब में भी ई कार्ड बनाए गए। सेवा केंद्र कीरतपुर साहिब के सुपरवाइजर इंद्रदीप सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिला प्रशासन ने स्मार्ट राशन कार्ड धारक परिवार, एसपीसीसी परिवार, जे फार्म धारक किसान, छोटे व्यापारी एवं मान्यता प्राप्त या पीले कार्ड धारक पत्रकारों को इस योजना में शामिल किया है। इन सभी लाभाथिर्यों को चुनिदा अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इंद्रदीप सिंह ने बताया कि सेवा केंद्र कीरतपुर साहिब में 30 से अधिक लाभाथिर्यों ने कार्ड के लिए अप्लाई किया है। रविवार को भी सुबह नौ बजे से शाम शाम पांच बजे तक लाभाथिर्यों के कार्ड बनाए गए। इस मौके उनके साथ कंप्यूटर आपरेटर दर्शन सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरिदर सिंह, बख्शो देवी व नरिदर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी