एनएच कुराली-कीरतपुर साहिब तक 38 किलोमीटर तक लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे

नेशनल हाईवे ग्रीन मिशन के तहत नेशनल हाईवे कुराली से कीरतपुर साहिब तक 38 किलोमीटर तक वन विभाग पौधरोपण करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:56 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:56 AM (IST)
एनएच कुराली-कीरतपुर साहिब तक 38 किलोमीटर तक लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे
एनएच कुराली-कीरतपुर साहिब तक 38 किलोमीटर तक लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे

जागरण संवाददाता, रूपनगर: नेशनल हाईवे ग्रीन मिशन के तहत नेशनल हाईवे कुराली से कीरतपुर साहिब तक 38 किलोमीटर तक वन विभाग पौधरोपण करेगा। विभाग की योजना मुकम्मल सफलता हासिल करती है, तो आगामी कुछेक महीनों में कुराली से कीरतपुर साहिब तक हाइवे के दोनों तरफ 20 हजार नए फूल व फलदार पौधे लहलहाएंगे। बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों ने रूपनगर में इस मिशन का उद्घाटन किया, जिसके तहत जिला रूपनगर में 20 हजार व पूरे पंजाब में एक लाख 20 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे।इस मौके पर सौरभ गुप्ता आइपीसीसीएफ पंजाब, निर्मलजीत सिंह रंधावा सीसएफ (प्लान पंजाब) , डीएफओ गुरअमनप्रीत सिंह और विशाल चौहान सीसीएफ शिवालिक सर्कल मोहाली मौजूद थे।

रूपनगर के डीएफओ गुरअमनप्रीत सिंह बैंस ने बताया कि कुराली से कीरतपुर साहिब तक की दूरी 44 किलोमीटर है। फ्लाईओवर निकालकर 38 किलोमीटर जमीन है। 10 हजार पौधे पहले खड़े हैं, अब 20 हजार और लगाए जाएंगे। पहली लाइन में फूलदार चकरंडा, गुलमोहर व बोटल ब्रश व अंतिम लाइन में जामुन, टिंबर व शीशम के पौधे आदि लगाए जाएंगे। वन विभाग को नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से प्रोजेक्ट दिया गया है और इसकी फंडिग एनएचएआइ की तरफ से की गई है। वन विभाग पांच साल के लिए इन पेड़ पौधों की देखभाल करेगा। इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर, मोहाली, रूपनगर व नवांशहर में नेशनल हाईवे किनारे पौधारोपण किया जाना है। ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे जहां पौधों की सिगल लाइन होगी, वहां बांस के ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। जहां पौधे ज्यादा होंगे, वहां कांटेदार तारें व सीमेंट के पिल्लर भी लगाए जाएंगे। विभाग की कोशिश रहेगी कि मुकम्मल 20 हजार पौधों को कामयाब किया जाए। मुख्य वनपाल पंजाब विद्या भूषण कुमार ने कहा कि पंजाब में एक लाख 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी