नंगल में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सहित 26 ने लगवाया कोरोना का टीका

सिविल अस्पताल नंगल में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर अनीता ने लगवाकर अभियान की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:41 PM (IST)
नंगल में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सहित 26 ने लगवाया कोरोना का टीका
नंगल में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सहित 26 ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, नंगल: सिविल अस्पताल नंगल में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर अनीता ने लगवाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी डा. नरेश की अगुवाई में अन्य वर्कर ने भी कोरोना का टीका लगवाया। सुपरवाइजर डा. निश्चिल शर्मा ने बताया कि पहले दिन 26 हेल्थ वर्कर्स ने टीके लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि यह टीका 18 साल से कम उम्र, गर्भवती महिलाओं तथा एलर्जी से शिकार लोगों को नहीं लगाया जा सकता है। इसके अलावा कोरोना पाजिटिव व्यक्ति को ठीक होने के चार से आठ हफ्ते के बाद ही टीका लगाया जाता है। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. अंजू भी मौजूद थीं। अभियान के दौरान एएनएम सीमा देवी व कमलजीत कौर ने भी सहयोग दिया। कोरोना के तीन नए केस, सात स्वस्थ जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां तीन केस आए हैं, वहीं सात लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिले में अब तक 167 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। रूपनगर की डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि रूपनगर में दो और नंगल में एक पाजिटिव केस मिला है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 63 है। अब तक 3483 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 3353 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार तक 117835 कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 114221 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शुक्रवार को भी 449 नए सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने का जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में अब बिना किसी डर के टीकाकरण करवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी