कोरोना के सिर्फ आठ केस, 21 ठीक

जिले में शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव के जहां सिर्फ आठ केस मिले हैं वहीं 21 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना के सिर्फ आठ केस, 21 ठीक
कोरोना के सिर्फ आठ केस, 21 ठीक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव के जहां सिर्फ आठ केस मिले हैं, वहीं 21 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 182 रह गई है। अब तक कोरोना के कुल 12771 कोरोना केस मिल चुके हैं, जिनमें से 12187 ठीक हो चुके हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि शुक्रवार को रूपनगर में दो, नंगल में तीन, आनंदपुर साहिब में एक व मोरिडा में दो केस मिले हैं। अभी तक कुल 232737 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 218429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है व1754 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शुक्रवार को 1369 व्यक्तियों के नए सैंपल लिए गए हैं।

बिभोर साहिब में 131 ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, नंगल: कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर नंगल इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कोरोना वैक्सीनेशन व सैंपलिग जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिभोर साहिब गांव में शिविर लगाकर 131 ग्रामीणों की वैक्सीनेशन की गई। सरपंच हरप्रीत कौर तथा समाज सेवक अश्विनी कुमार आजाद, सतपाल सिंह , चमन लाल पंडोरा ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 131 लोगों को वैक्सीन लगवा कर यह समझाया कि टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में सभी को टीका लगवा कर लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण लगाने में सहयोग देने के लिए पहुंचे पंच राज कुमार, सतनाम सिंह, निशा चौधरी, धर्मपाल राणा, राम कुमार, रविद्र चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव को संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के मद्देनजर सभी अपना पूर्ण योगदान देंगे।

chat bot
आपका साथी