स्मार्ट स्कूल को 21 हजार नकद व एलइडी भेंट की

शिक्षा को गुणात्मक व असरदार बनाने में सहयोग देने वाली स्टेट अवार्डी अध्यापिका रेनू कौशल ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल ईई ब्लाक नंगल को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:04 PM (IST)
स्मार्ट स्कूल को 21 हजार नकद व एलइडी भेंट की
स्मार्ट स्कूल को 21 हजार नकद व एलइडी भेंट की

जागरण संवाददाता, नंगल: शिक्षा को गुणात्मक व असरदार बनाने में सहयोग देने वाली स्टेट अवार्डी अध्यापिका रेनू कौशल ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल ईई ब्लाक नंगल को आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने स्मार्ट शिक्षा को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर स्कूल के लिए 21 हजार की राशि तथा एक एलइडी भेंट की। इंजी. बृज मोहन की पत्नी रेनू कौशल ने ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, टीचर अजय शर्मा व श्वेता आदि को यह सामग्री भेंट करते हुए भरोसा दिलाया कि उनका ऐसा सहयोग आगे भी जारी रहेगा। शिक्षा को गुणात्मक व हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए वे वचनबद्धता के साथ काम कर रही हैं। समाज सेवकों से भी उन्होंने शिक्षा के लिए सहयोग का आह्वान करते हुए कहा है कि शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जो समाज में जरूरी बदलाव लाने में अहम योगदान अदा कर सकता है।

chat bot
आपका साथी