कोरोना से तीन की मौत, 203 नए केस, 116 ने दी मात

शनिवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 203 नए केस मिले हैं। 116 मरीज कोरोना को मात देते हुए अपने घरों को लौट गए हैं। जिले अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1885 हो गई है। जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 319 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:30 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 203 नए केस, 116 ने दी मात
कोरोना से तीन की मौत, 203 नए केस, 116 ने दी मात

संवाद सहयोगी, रूपनगर : शनिवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 203 नए केस मिले हैं। 116 मरीज कोरोना को मात देते हुए अपने घरों को लौट गए हैं। जिले अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1885 हो गई है। जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 319 हो गई है।

डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने बताया कि जिले में अबतक कुल 10711 कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से 8507 कोरोना को मात देते हुए घरों को लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि 203 नए पाजिटिव केस जो सामने आए हैं उनमें रूपनगर के 49 पुरुष व 30 महिलाएं, नंगल के 23 पुरुष व 17 महिलाएं, आनंदपुर साहिब के 33 पुरुष व 13 महिला, मोरिडा के 18 पुरुष व 07 महिलाएं तथा चमकौर साहिब के 06 पुरुष व 07 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी की आयु 08 वर्ष से लेकर 78 वर्ष के बीच है।

1167 व्यक्तियों के सैंपल लिए

सिविल सर्जन डॉ. दविदर कुमार ढांडा के अनुसार जिले अंदर अभी तक कुल 2,06,754 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 194491 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1914 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शनिवार को जिले के अंदर कुल 1167 व्यक्तियों के सैंपल भी लिए गए हैं। डीसी व सिविल सर्जन ने जिला वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करें। मास्क लगाए व शारीरिक दूरी बनाते हुए दिन में बार बार हाथों की सफाई करते रहें तथा अपनी बारी आने पर कोरोना से बचाव वाला टीका जरूर लगवाएं जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी