20 छात्राओं को दिए स्मार्टफोन

विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नौजवान दिवस के मौके पर छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:12 AM (IST)
20 छात्राओं को दिए स्मार्टफोन
20 छात्राओं को दिए स्मार्टफोन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नौजवान दिवस के मौके पर छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) रूपनगर में करवाए गए समागम में विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, डीसी रूपनगर सोनाली गिरी और एसएसपी अखिल चौधरी की मौजदूगी में 20 छात्रों को मोबाइल सौंपते हुए राणा केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली सरकार ने चुनाव में लोगों से किया एक अन्य अहम वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए विशेष तौर पर मौजूदा कोरोना वायरस के संकट समय ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने बताया आज एक समय में 26 स्थानों पर इस स्कीम तहत समागमों द्वारा छात्रों को फोन वितरित किए जा रहे हैं। पंजाब में बाहरवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले करीब 1.74 लाख छात्रों को लगभग 92 करोड़ रुपये की लागत से यह फोन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन से छात्र रोजगार के मौकों, रोजगार मेलों और घर घर रोजगार और कारोबार मिशन से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

सूचना टेकनोलॉजी और सोशल मीडिया के मौजूदा युग के महत्व के बारे उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोनों से छात्र डिजीटल क्षेत्र में अन्य पक्के होंगे। ऑनलाइन संस्थानों, इंश्योरेंस और ऑनलाइन बैकिग का लाभ लेने के साथ साथ अपने परिवारों और सगे संबंधियों से सोशल मीडिया पर जुड़े रहेंगे।

इस मौके पर डीसी सोनाली गिरी ने छात्रों को मेहनत और लगन से अगली पढ़ाई करने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम रूपनगर गुरविदर सिंह जोहल,जिला शिक्षा अफसर रूपनगर राज कुमार खोसला, उप जिला शिक्षा अफसर सुरिदरपाल सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर हरभुपिदर कौर, स्कूल के प्रिसिपल अंजू चौधरी, सतनाम सिंह संधू, जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान सुरिदर सिंह हरीपुर, शहरी कांग्रेस प्रधान सतिदर नागी बिट्टू, अशोक दारा, जरनैल सिंह भाओवाल, हरप्रीत कौर, जवतिदर कौर, रजिदंर कौर, गुरप्रीत कौर,हरपाल सिंह, इंद्रजीत कौर उपस्थित थे।

बाक्स

फोन की विशेषताएं

लावा कंपनी द्वारा मुहैया करवाए जा रहे जेड 61-2 जीबी मॉडल वाले स्मार्ट फोन की रैम 2 जीबी, प्रोसैसर 1.5 जीएजेड और स्क्रीन डिसप्ले 5.45 इंच है। फोन की रैजोलेशन 1280- 720, बैटरी 3000 एमएएच, 8 मैगा पिक्सल बैकसाइड और 5 पिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन वाइफाइ, बलूटूथ, जीपीएस, हैडफोन जैक की सुविधा समेत अन्य तरह के नैटवर्क 2 जी, 3जी, 4 जी, एलटीइ, वोएलर्टी पर चलने वाला है। इसकी क्षमता 16 जीबी है, जोकि 129 जीबी तक जा सकती है।

chat bot
आपका साथी