नंगल के गांवों में ढाई करोड़ से शुरू होगा सड़कों का काम

नंगल उपमंडल के ग्रामीण इलाके में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने गांव खेड़ा कलमोट भंगला तथा लोअर मजारी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:10 PM (IST)
नंगल के गांवों में ढाई करोड़ से शुरू होगा सड़कों का काम
नंगल के गांवों में ढाई करोड़ से शुरू होगा सड़कों का काम

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल के ग्रामीण इलाके में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने गांव खेड़ा कलमोट, भंगला तथा लोअर मजारी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत की ओर से तैयार की गई दुकानों, डिस्पेंसरी व गलियों, नालियों के मुकम्मल हुए कार्यों का लोकार्पण करने के बाद अपने संदेश में कहा कि पंजाब सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, पेंशन राशि में इजाफा, बिजली बिलों में रियायत तथा आशीर्वाद स्कीम की राशि में वृद्धि करके जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की गई है । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ग्रामीण इलाके को शहरों जैसा सुविधाजनक बनाने की दिशा में भी प्रयासरत है। इस उद्देश्य से ग्रामीण इलाके में मजबूत सड़कों का नेटवर्क तैयार करने, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार लाने पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों तथा गणमान्य लोगों की ओर से कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई सहायता के प्रयासों को सराहनीय बताया व आग्रह किया कि सभी स्वच्छता अभियान में योगदान दें। उन्होंने 2.50 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सड़क मार्गों का जायजा लिया तथा कार्य शुरू करने का एलान भी किया। डेढ़ करोड़ की लागत से चल रहे व मुकम्मल हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खेड़ा कलमोट गांव के सरपंच राम पाल शर्मा, शाम बाबा, पंच काकू, सतपाल राणा, वरिदर सिंह विक्की, बृजमोहन सरपंच, अशोक टेलर, शिव कुमार राणा, भंगलां गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, महेंद्र नंबरदार, सतपाल पंच, रछपाल सिंह, कुशल राणा, पंच ओंकार सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने भी स्पीकर राणा केपी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि इलाके के विकास के लिए सभी पंचायतों का सकारात्मक सहयोग जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी