कोरोना के 17 नए केस, इतने ही ठीक होकर लौटे घर

जिले में रविवार को कोरोना के जहां 17 नए केस मिले हैं वहीं 17 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST)
कोरोना के 17 नए केस, इतने ही ठीक होकर लौटे घर
कोरोना के 17 नए केस, इतने ही ठीक होकर लौटे घर

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में रविवार को कोरोना के जहां 17 नए केस मिले हैं, वहीं 17 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। उन्हें अब अगले सात दिनों के लिए एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन रहना होगा। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने कहा कि जो 17 पाजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें 12 पुरुष तथा पांच महिलाएं शामिल हैं। इनमें रूपनगर के छह, आनंदपुर साहिब के छह, नंगल के चार तथा मोरिडा का एक व्यक्ति शामिल हैं। पाजिटिव की आयु पांच वर्ष से लेकर 78 वर्ष के बीच है। इसके अलावा 17 व्यक्ति कोरोना पर फतेह बनाते हुए अपने घरों को लौटे हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 156 है, जबकि अब तक 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अभी तक 2848 कोरोना केस हैं, जिनमें से 2546 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक कुल 77670 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 73949 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । 1556 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोविड 19 के विरुद्ध भलाण गाव में किया जागरूक जागरण संवाददाता, नंगल: कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण इलाके के अंदर एडवाइजरी की हो रही पालना तथा हेल्थ वर्कर्स के जागरूकता अभियान की समीक्षा करने के लिए कर्मचारियों की टीम ने पहुंचकर जायजा लिया है। शनिवार को गाव भलाण में पहुंचे हेल्थ मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर हरेंद्र सिंह, शिव कुमार व सच्जन कुमार ने बताया कि सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. राम प्रकाश सरोआ के निर्देशों से गाव में देखा गया कि लोग किस तरह से कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के अलावा शारीरिक दूरी को बनाए रखने के बारे में जागरूक किया। इस दौरान सभी ने दिहाड़ीदार मजदूरों को भी बताया कि सावधानिया अपनाने से ही हम संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी