165 ने करवाया कोरोना टीकाकरण

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूरमाजरा में निर्माण कर्मियों हेल्थ केयर वर्कर्ज के परिवारों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:18 PM (IST)
165 ने करवाया कोरोना टीकाकरण
165 ने करवाया कोरोना टीकाकरण

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब, अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूरमाजरा में निर्माण कर्मियों, हेल्थ केयर वर्कर्ज के परिवारों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीनियर मेडिकल अफसर डा. सीपी सिंह ने कहा कि चमकौर साहिब स्कूल में 80, फार्मेसी कालेज बेला में 31 व बूरमाजरा स्कूल में 54 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन करवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि जागरूक रहकर इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी नियमों की पालन करने की जरूरत है। इस मौके पर डा. सुखजीत सिंह, डा. समिता, कुलवीर सिंह सीएचओ, एएनएम अनीता, एएनएम लखवीर कौर, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर हरविदर सिंह, एलएचवी गुरजिदरजीत कौर, एएनएम उपासना, एएनएम जसविदर कौर व लखवीर सिंह भी उपस्थित थे। वर्कशाप में कोरोना से बचने के दिए टिप्स संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में कोविड-19 महामारी दौरान मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए सप्ताहवार वर्कशाप पोस्टर रिलीज करने के बाद शुरू हुई। प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने बताया कि इंडियन कौंसिल फार मेडिकल रिसर्च के जारी दस्तावेजों मुताबिक बेला कालेज ने विद्यार्थियों के लिए यह वर्कशाप शुरू की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दौरान बहुत सारे लोग मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय पर हमें बहम व भ्रम से दूर होकर सरकार की गाइडलाइन मुताबिक कार्य करना चाहिए। कनवीनर डा. ममता अरोड़ा ने बताया कि यह काउंसिलिग महात्मा गांधी नेशनल कौंसिल आफ रूरल एजुकेशन की अगुआई में हो रही है। कोआर्डिनेटर डा. बलजीत सिंह ने बताया कि सभी को मिलकर इस महामारी पर जीत हासिल करनी है। इस मौके पर डा. सैलेश शर्मा, सहायक प्रोफेसर सुनीता रानी, सहायक प्रोफेसर गुरलाल सिंह, सहायक प्रोफेसर राकेश जोशी, सहायक प्रोफेसर इशू बाला, सहायक प्रोफेसर पी्रतपाल सिंह और सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी