एक दिन में रिकार्ड 16 हजार ने करवाई वैक्सीनेशन

जिला प्रशासन का कोरोना वैक्सीनेशन को जिले में बूस्ट अप करने का फार्मूला काम करने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:55 PM (IST)
एक दिन में रिकार्ड 16 हजार ने करवाई वैक्सीनेशन
एक दिन में रिकार्ड 16 हजार ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिला प्रशासन का कोरोना वैक्सीनेशन को जिले में बूस्ट अप करने का फार्मूला काम करने लगा है। जिले में वीरवार को 16311 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 25 से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन की गई। इसमें 8423 ने पहली और 7888 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। जिला रूपनगर में अब तक चार लाख 62 हजार 455 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें तीन लाख 53 हजार 532 ने पहली और एक लाख 8923 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। बुधवार को डीसी सोनाली गिरी ने दावा किया था कि जिले में वीरवार से अगले पंद्रह वैक्सीनेशन अभियान को जोरदार तरीके से चलाया जाएगा। पखवाड़े के रूप में वैक्सीनेशन को फेस्टिवल सीजन से पहले पहले जिले में मुकम्मल करने का प्रयास किया जाएगा। वीरवार को वैक्सीनेशन अभियान के पखवाड़े के पहले दिन सबसे ज्यादा वैक्सीन कीरतपुर साहिब में हुई है। कीरतपुर साहिब में 4388 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। दूसरे नंबर चमकौर साहिब में 3454 और तीसरे नंबर पर नूरपुरबेदी के कस्बों और गांवों में 3237 ने वैक्सीनेशन करवाई। कीरतपुर साहिब में एक दिन में 2192 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। डीसी ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोग भी इसमें विभाग को सहयोग दें। अगर लोग जरूरत समझें, तो स्पेशलिस्ट डाक्टरों की राय भी लें। हर रोज करीब 20 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कैंप में 280 ने करवाया टीकाकरण संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के वार्ड नंबर दो स्थित होली फैमिली स्कूल के सामने चर्च में समाज सेवी संस्था एक नूर चैरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप की सफलता के लिए सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी तथा उनकी टीम के मेंबरों को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बधाई दी। इस मौके सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह के नेतृत्व में पहुंची सिविल अस्पताल रूपनगर की टीम ने 280 लोगों का टीकाकरण किया ।

chat bot
आपका साथी