डेढ़ करोड़ से बनेगा कम्युनिटी सेंटर

कीरतपुर साहिब में लंबे अर्से से लटकी हुई मांग कम्युनिटी सेंटर का कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:40 PM (IST)
डेढ़ करोड़ से बनेगा कम्युनिटी सेंटर
डेढ़ करोड़ से बनेगा कम्युनिटी सेंटर

जागरण संवाददाता, रूपनगर: कीरतपुर साहिब में लंबे अर्से से लटकी हुई मांग कम्युनिटी सेंटर का कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है। हालांकि हलका विधायक व विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल ने पूर्व में इमारत का शिलान्यास करने के बाद जल्द ही लोगों को कम्युनिटी सेंटर अर्पण करने का वादा किया था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसका काम थोड़ा लेट हो गया। जेई राकेश कुमार ने बताया कि 1. 61 करोड़ रुपये की लागत के साथ आधुनिक सुविधाओं से लेस कम्युनिटी सेंटर तैयार किया जा रहा है। भवन लगभग सात हजार स्क्वेयर फीट एरिया में होगा। इस इमारत की दो मंजिलें होंगी। इनमें एक रसोईघर, एक बड़ा हाल, दो चेंजिग रूम व शौचालय इत्यादि बनाए जाएंगे। वहीं नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अध्यक्ष सुरिदर पाल कौड़ा ने बताया कि राणा कंवरपाल के निर्देशों के अनुसार बहुत जल्द लोगों को एक बेहतरीन कम्युनिटी सेंटर मिलेगा। यह क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी। इस कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के बाद लोगों को बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी। शादी के लिए आम लोगों को गलियों में टेंट लगाकर या भारी रकम अदा करके मैरिज पैलेस में प्रोग्राम करने पड़ रहे हैं, पर अब कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी । कम्युनिटी सेंटर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। जल्द ही लोगों को इसकी सुविधा प्राप्त होगी। शहरवासियों में गफूर मोहम्मद, अमित चावला, चौधरी मग्घर, सिंह सेठी कौड़ा,सोम दत्त जोशी, विक्की बावा, महेश वाबा, मुकेश कुमार विक्की, चिरंजीलाल ने विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल का इसके लिए धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी