156 की वैक्सीनेशन कर कोरोना के बारे मेंकिया जागरूक

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी प्रयासों के अंतर्गत वीरवार को नया नंगल के शिवालिक एवेन्यू के वार्ड नंबर 16 में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:36 PM (IST)
156 की वैक्सीनेशन कर कोरोना के बारे मेंकिया जागरूक
156 की वैक्सीनेशन कर कोरोना के बारे मेंकिया जागरूक

जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी प्रयासों के अंतर्गत वीरवार को नया नंगल के शिवालिक एवेन्यू के वार्ड नंबर 16 में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल नंगल के मेडिकल स्टाफ ने 156 लोगों का टीकाकरण करते हुए सभी को जागरूक किया। एएनएम सुनीता, गगनदीप कौर, सुमन लता, रीना देवी, सुमन हंस आदि ने कहा कि लोगों को गंभीर रहकर लगातार कोविड एडवाइजरी का पालन करते रहना चाहिए। वैक्सीनेशन को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि लोग उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। वार्ड के पार्षद एवं नगर कौंसिल के पूर्व चेयरमैन अशोक पुरी ने भी कहा कि सभी सरकार की हिदायतों के अनुसार वैक्सीनेशन जरूर करवा लें, ताकि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच तैयार किया जा सके। इस मौके पर आरके वैद, मेहर सिंह, महेश पुरी, नरेश परमार, निर्मला राणा, राम कुमार, नरेंद्र कुमार, रविद्र शर्मा व एससी अरोड़ा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी