1500 ने लगवाई कोविशील्ड की डोज

जिले में बुधवार को 1500 लोगों ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:14 PM (IST)
1500 ने लगवाई कोविशील्ड की डोज
1500 ने लगवाई कोविशील्ड की डोज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में बुधवार को 1500 लोगों ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगवाई। मंगलवार को जिले में यह वैक्सीन ही नहीं थी और सोमवार को जिले में 700 डोज लगी थी। उसके बाद से स्टाक खत्म हो गया था। स्वास्थ्य विभाग के दावे के मुताबिक मंगलवार दिन में सप्लाई नहीं आई और मंगलवार को लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा सके। बुधवार को 1500 डोज लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग रूपनगर के पास 2500 डोज का स्टाक बचा है, जो अनुमानित दो दिन ही चलेगा। अगली सप्लाई कब आएगी, इसको लेकर स्पष्ट स्थिति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन लग रही है, जबकि कोवैक्सीन का स्टाक पीछे से नहीं आ रहा है। इस पर सिविल सर्जन डा.दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि जिले में 25 केंद्रों में वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है। बचा स्टाक एक दो दिन में खत्म हो जाएगा। उच्चाधिकरियों के धयान में मामला है और जल्द सप्लाई आने की उम्मीद है। अध्यापकों को भी छुट्टियां घोषित करे सरकार संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : मास्टर काडर यूनियन ब्लाक प्रधान प्रितपाल सिंह राणा ने कहा कि कोरोना महामारी भयानक रूप धारण कर रही है। इसलिए अध्यापकों को भी छुट्टियां देकर उन्हें भी फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बहुत से अध्यापक अपनी जान गंवा चुके हैं,

इसलिए अध्यापकों को भी छुट्टियां की जाएं। अध्यापक घर से ही बच्चों की आनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इससे जहां अध्यापकों को कोरोना महामारी का खतरा कम होगा, वहीं बीमारी का फैलाव भी कम हो सकता है।

chat bot
आपका साथी