केबल चोरी होने से डेढ़ सौ फोन बंद

सुरक्षा के कड़े घेरे में रखे गए भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के नंगल डैम के ऊपर से शुक्रवार को चोरी हुई लाखों की कापर केबल की वजह से शहर के लैंडलाइन एवं ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:55 PM (IST)
केबल चोरी होने से डेढ़ सौ फोन बंद
केबल चोरी होने से डेढ़ सौ फोन बंद

जागरण संवाददाता, नंगल: सुरक्षा के कड़े घेरे में रखे गए भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के नंगल डैम के ऊपर से शुक्रवार को चोरी हुई लाखों की कापर केबल की वजह से शहर के लैंडलाइन एवं ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं। रेलवे रोड से सटे इलाके के करीब डेढ़ सौ फोन बंद हो जाने से व्यापारी वर्ग का कारोबार प्रभावित हो रहा है। अभी तक चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं जा सके हैं। हैरानीजनक है कि नंगल डैम की सुरक्षा के लिए तैनात तीन सुरक्षा एजेंसियों के नाक तले से चोरी के प्रयास का दुस्साहस दिखाने वालों ने बाकायदा 300 मीटर लंबी कापर केबल चुराने के लिए जेसीबी का सहारा लिया। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि कुछ सुराग मिले हैं और चोरों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं जा सके हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी पता चला है कि नंगल डैम के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इस वजह से ही पूरी रेकी कर आरोपितों ने केबल को चुराया। उधर बीएसएनल नंगल के एसडीओ विकास सहगल ने बताया कि ठप पड़े करीब डेढ़ सौ लैंडलाइन फोन को चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार तक बंद पड़े सभी टेलीफोन चालू कर दिए जाएंगे। वहीं नंगल पुलिस ने वायर चोरी हो जाने को लेकर अज्ञात चोरों पर धारा 379 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सोहन सिंह ने कहा कि बीएसएनएल के एसडीओ विकास सहगल के बयान पर दर्ज मामले में नामजद अज्ञात व्यक्ति अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। कॉपर केबल 800 पेयर की क्षमता वाली थी।

chat bot
आपका साथी