15 फीसद इंक्रीमेंट नामंजूर, रेगुलर करें : एनआरएचएम कर्मी

एनआरएचएम स्कीम के अधीन काम करते कर्मचारियों ने कहा कि हमें 15 फीसदी इंक्रीमेंट नहीं चाहिए बल्कि हमें रेगुलर किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:45 PM (IST)
15 फीसद इंक्रीमेंट नामंजूर, रेगुलर करें : एनआरएचएम कर्मी
15 फीसद इंक्रीमेंट नामंजूर, रेगुलर करें : एनआरएचएम कर्मी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : एनआरएचएम स्कीम के अधीन काम करते कर्मचारियों ने कहा कि हमें 15 फीसदी इंक्रीमेंट नहीं चाहिए, बल्कि हमें रेगुलर किया जाए। पंजाब सरकार को चाहिए था कि सभी एनआरएचएम स्कीम के तहत काम करते कर्मियों को रेगुलर कर कोरोना महामारी के दौरान तोहफा देते। क्योंकि कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर एक साल से अधिक समय से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। भाई जैता जी सिविल अस्पताल में एनआरएचएम कर्मचारियों ने 15 फीसदी इंक्रीमेंट की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनको 15 फीसदी इंक्रीमेंट देकर मजाक किया है जबकि 6 फीसद वार्षिक इंक्रीमेंट तो बनता ही है। सरकार की ओर से जानें जोखिम में डालने वाले कोरोना योद्धाओं को सिर्फ नौ फीसद ही दिया गया है। जबकि मुलाजिम पिछले 15 वर्षो से सेहत विभाग में ठेके पर 10000 से 15000 रुपये मासिक वेतन पर काम कर रहे हैं। मुलाजिम नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री इतना कम इंक्रीमेंट देकर मुलाजिमों के साथ मजाक कर रहे हैं। इस मौके पर मोहिदर पाल सिंह मावी, सुरजीत सिंह, सुरभी शर्मा, हरप्रीत कौर, सुनीता रानी, कुलविदर कौर, यशपाल, डा. विपन राणा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी