ऊर्जा संरक्षण पर बीबीएमबी की चित्रकला प्रतियोगिता आज से

भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने व ऊर्जा संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा में भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:21 PM (IST)
ऊर्जा संरक्षण पर बीबीएमबी की चित्रकला प्रतियोगिता आज से
ऊर्जा संरक्षण पर बीबीएमबी की चित्रकला प्रतियोगिता आज से

जागरण संवाददाता, नंगल: भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने व ऊर्जा संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा में भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन के नोडल अधिकारी बलवीर सिंह सिंहमार ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पहले की तरह बरकरार उत्साह के चलते लगभग 12000 छात्र पंजीकरण करवा चुके हैं। प्रतियोगिता में कोरोना महामारी के दृष्टिगत बच्चों का पूरा ख्याल रखने के उद्देश्य से प्रतियोगिता स्थल पर सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है। चित्रकला प्रतियोगिता चार दिसंबर को पंजाब के चार जिलों अमृतसर, बठिडा, मोहाली और लुधियाना में छह दिसंबर को तथा संघ राज्य चंडीगढ़ के 20 स्कूलों में तथा सात दिसंबर को हरियाणा के चार जिलों पानीपत,हिसार,पंचकूला एवं झज्जर में करवाई जा रही हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एलईडी बल्ब एवं आजादी के अमृत महोत्सव प्रतीक चिन्ह वाले स्मृति चिन्ह के साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए (कक्षा पांच,छ: एवं सात) एवं ग्रुप बी (आठवीं,नौवीं एवं दसवीं) के लिए प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 30,000 एवं तृतीय पुरस्कार 20,000 व सांत्वना पुरस्कार 7500 रुपये विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चंडीगढ़,पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीबीएमबी को नोडल एजेंसी के रूप में कार्य सौंपा गया है। इसकी तैयारिया कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी