99.99 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित किए गए दसवीं व आठवीं के नतीजों में रूपनगर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:29 PM (IST)
99.99 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम
99.99 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित किए गए दसवीं व आठवीं के नतीजों में रूपनगर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। नतीजों में 99 फीसद से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के आठवीं कक्षा के घोषित नतीजों में जिले में कुल 6965 विद्यार्थियों में से 6952 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसकी प्रतिशतता 99.81 है। इसके अलावा दसवीं कक्षा में 7654 विद्यार्थियों में से 7653 विद्यार्थी पास हुए हैं, जो परीक्षा परिणाम का 99.99 फीसद है। उन्होंने सारे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जहां बधाई दी , वहीं विद्यार्थियों को अगली कक्षा की पढ़ाई में जुट जाने के लिए प्रेरित भी किया। कथेड़ा सरकारी स्कूल में 100 से ऊपर पहुंची छात्रों की संख्या जागरण संवाददाता, नंगल: सरकारी स्कूल कथेड़ा में विगत दशकों के दौरान बेहतर शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप छात्रों की गिनती का आकड़ा सौ से ऊपर पहुंच गया है। सेंटर हेड टीचर गुरदेव सिंह ने बताया कि अधयापक परविंदर सिंह प्रिंस के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस समय स्कूल में गुणात्मक शिक्षा के सफल प्रयास जारी है। पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के मूल्याकन तहत स्कूल ई ग्रेड में शामिल था। उक्त अध्यापक ने कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षा परिणाम को 75.81 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है । उन्होंने बताया कि शिक्षा के अलावा खेलों, सुंदर लिखाई, अंग्रेजी भाषा का उच्चारण, शब्द गायन आदि गतिविधियों में भी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर उपलब्धिया हासिल की हैं । अध्यापक परविंदर प्रिंस ने ही अपने व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करके पिछले साल 34 छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाया था। इस बार 30 छात्रों को स्कूल में दाखिल करवाकर छात्रों की संख्या में सराहनीय इजाफा किया है। निश्चित रूप से ये सभी छात्र स्कूल में गुणात्मक शिक्षा लेकर मेधावी बन सकेंगे वहीं स्कूल में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी