रूपनगर में कोरोना के 101 नए केस, 50 ठीक, तीन की मौत

जिले शुक्रवार को कोरोना के जहां 101 नए केस सामने आए हैं वहीं तीन पीड़ितों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:22 PM (IST)
रूपनगर में कोरोना के 101 नए केस, 50 ठीक, तीन की मौत
रूपनगर में कोरोना के 101 नए केस, 50 ठीक, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले शुक्रवार को कोरोना के जहां 101 नए केस सामने आए हैं, वहीं तीन पीड़ितों की मौत भी हो गई। इसके अलावा 50 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 232 व एक्टिव केस 959 हो गए हैं। कोरोना टेस्ट के लिए अभी तक 177798 सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं और इनमें से 169924 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले में 6662 कोरोना पाजिटिव केस में से 5471 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 1103 नए सैंपल लिए गए हैं। शुक्रवार को रूपनगर में 38,आनंदपुर साहिब में 31, मोरिडा में15, नंगल में 10 व चमकौर साहिब में सात केस मिले हैं।

कैंप में 70 ने करवाई कोरोना वैक्सीनेशन

रूपनगर में जिला सेशन जज हरप्रीत कौर जीवन की अगुआई में कोविड 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 70 योग्य व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी की टीम ने शुक्रवार सुबह 10 बजे जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के फ्रंट आफिस में टीकाकरण प्रक्रिया शुरू की। हरप्रीत कौर ने कहा कि अब दूसरा कैंप 45 दिन के बाद लगाया जाएगा।

ओइंद में 160 ने लगवाया कोरोना का टीका

मोरिडा में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र ओइंद में कोविड 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। सरपंच पी्रतपाल सिंह ने बताया कि कैंप में 160 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने सभी योग्य लोगों से अपील की कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। इस मौके पर सीएचओ गुरजीत कौर, एएनएम मनजीत कौर, एमपीएचडब्ल्यू बेअंत सिंह, आशा वर्कर सुखविदर कौर व बलजिदर कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी