डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेटिड वार्ड में 10 बेड स्थापित करने की दी हिदायत

जिले में निरंतर बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए समूह अस्पतालों में मरीजों के लिए आइसोलेटिड वार्ड स्थापित कर पांच से 10 बेड की अलग से व्यवस्था करने की हिदायत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:30 PM (IST)
डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेटिड वार्ड में 10 बेड स्थापित करने की दी हिदायत
डेंगू मरीजों के लिए आइसोलेटिड वार्ड में 10 बेड स्थापित करने की दी हिदायत

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: जिले में निरंतर बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए समूह अस्पतालों में मरीजों के लिए आइसोलेटिड वार्ड स्थापित कर पांच से 10 बेड की अलग से व्यवस्था करने की हिदायत की गई है। सिविल सर्जन रूपनगर डा. परमिदर कुमार ने बताया कि अभी जिल में डेंगू के 313 केस सामने आए हैं। नूरपुरबेदी के प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों संख्या अधिक है, जिनकी विभाग के पास जानकारी नहीं है। इस पर उन्होंने सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को प्रत्येक अस्पताल से आंकड़े एकत्र करने के आदेश दिए हैं। गावों में डेंगू के बचाव के लिए किए गए प्रंबधों संबंधी उन्होंने कहा कि इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरी ने संबंधित बीडीपीओ द्वारा पंचायतों को मशीनों का प्रबंध कर फागिग और स्प्रे करवाने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू का इलाज सरकार द्वारा बनाए हेल्थ कार्ड आयुष्मान से संभव है। मान्यता प्राप्त अस्पताल में जाने से पहले मरीज को सरकारी अस्पताल से रेफर करवाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी