कांग्रेस नेताओं ने किसानों के हक में 26 जनवरी संबंधी बनाई रणनीति

केंद्र सरकार की तरफ के पास किए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में यहां यूथ कांग्रेसियों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:35 PM (IST)
कांग्रेस नेताओं ने किसानों के हक में 26 जनवरी संबंधी बनाई रणनीति
कांग्रेस नेताओं ने किसानों के हक में 26 जनवरी संबंधी बनाई रणनीति

जेएनएन, डकाला (पटियाला) : केंद्र सरकार की तरफ के पास किए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में यहां यूथ कांग्रेसियों ने बैठक की। इस संबंध में आगामी 26 जनवरी के प्रोग्राम के बारे में युवा कांग्रेस नेताओं ने रणनीति बनाई कि कैसे इस आंदोलन में अपना अधिक से अधिक योगदान दिया जा सके। बैठक में पटियाला के राष्ट्रीय मानवीय अधिकार और एंटी करप्शन मिशन के प्रधान मनसिमरत सिंह रियाड़, यूथ कांग्रेस हलका शुतराना के प्रधान अमन, घनौर के प्रधान गिफ्टी, समाना के प्रधान मनु, यूथ कांग्रेस हलका सनौर के प्रधान पवन संधू, दिपांशु सनौर, हरभजन महद्दीपुर सरपंच लक्की कक्केपर आदि मौजूद थे। बैठक में आए सभी यूथ कांग्रेस के साथियों ने किसानी आंदोलन के संबंध में 26 जनवरी के प्रोग्राम के बारे में विचार किया। यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यूथ कांग्रेस पूरी दृढ़ता के साथ किसानों के हक में खड़ी है और इस मुश्किल में यूथ कांग्रेस बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी।

chat bot
आपका साथी